अमरावतीमहाराष्ट्र

कोतवाली के दोनों पीआई बने ट्रैफिक कंट्रोलर

थाना क्षेत्र में लगाई पैदल गश्त, थाने के पुलिस कर्मियों को भी लगाया यातायात संभालने के काम पर

* यातायात पुलिस कर्मी अपने फिक्स प्वॉईंट छोडकर दूसरे ही स्थानों पर निभा रहे ‘ड्यूटी’
अमरावती/दि.2– शहर यातायात पुलिस शाखा के नियोजन शुन्य कामकाज के चलते शहर में यातायात व्यवस्था का पूरी तरह से बैंड बाजा बजा हुआ है. विगत 3-4 दिनों के दौरान शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में दीपावली पर्व के चलते लोगों की अच्छी खासी भीडभाड उमडी हुई थी. जिसके चलते जगह-जगह ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन रही थी. लेकिन इसके बावजूद भी कही पर यातायात नियमों को लेकर कोई व्यवस्था अस्तित्व में दिखाई नहीं दी. जिन पर यातायात नियमन की जिम्मेदारी है, वे सडकों पर लगभग नहीं के बराबर दिखाई दिये. ऐसे में थानेदार व पुलिस निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को यातायात नियमन के लिए अपने थाने से बाहर निकलना पडा. शायद यहीं वजह रही कि, गत रोज सिटी कोतवाली के दोनों पीआई यानि थानेदार व पुलिस निरीक्षक (क्राइम) को सडक पर उतरकर ट्रैफिक कंट्रोलर की भूमिका निभानी पडी.
बता दें कि, इन दिनों जुना कॉटन मार्केट परिसर स्थित दीपक चौक में आये दिन ट्रैफिक जाम लगने लगा है. जयस्तंभ चौक से जुना कॉटन मार्केट की ओर तथा मालवीय चौक से चित्रा चौक की ओर आने-जाने वाले वाहनों की दीपक चौक पर अच्छी खासी भीडभाड होती है. ऐसे में इस ट्रैफिक जाम से दुपहिया वाहन तो जैसे-तैसे निकल जाते है. परंतु कार जैसे वाहनों को यहां से निकलने के लिए आधा पौन घंटा लग जाता है. गुरुवार को भी इस परिसर में जबर्दस्त ट्रैफिक जाम लगा था और यहां पर कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं था. इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली के थोनदार मनोहर कोटनाके ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपने अधिनस्थ पुलिस कर्मियों के जरिए यातायात को सुचारु किया. हालांकि इसके बावजूद भी यहां पर यातायात शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचे थे.
* पूरा बाजार क्षेत्र कोतवाली थाने की हद में
विशेष उल्लेखनीय है कि, शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र एवं चौक चौराहे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की हद में ही आते है. जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट, बापट चौक व नगर वाचनालय जैसे परिसरों में रोजाना ही ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन जाती है. साथ ही गांधी चौक, नमूना, चित्रा चौक, नगर वाचनालय, टांगापडाव व अंबादेवी रोड जैसे परिसरों में रास्ते के दोनों ओर हाथगाडियां भी लगती है. जिनकी ओर यातायात पुलिस द्वारा कोई ध्यान भी नहीं दिया जाता. ऐसे में यातायात नियंत्रण की खुद पर कोई जिम्मेदारी नहीं रहने के चलते सिटी कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके व पुलिस निरीक्षक विजया पंधारे जैसे अधिकारी अपने थाना क्षेत्र में यातायात नियंत्रण व नियमन हेतु थाने से बाहर निकलकर सडक पर ड्यूटी कर रहे है. जिसके तहत थानेदार कोटनाके द्वारा विभिन्न चौक चौराहों में खडे रहकर तथा पीआई विजया पंधारे द्वारा पुलिस जीप में लगे लाउड स्पीकर पर उद्घोषणा करते हुए यातायात नियमन का काम किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button