
-
एक रिमांडहोम तो दूसरे को 20 तक पीसीआर
अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – शहर को लगकर रहने वाले एक खेत शिवार में ले जाकर दो लडकों ने सौतेली मां पर लैंगिक अत्याचार किये थे. इस मामले में अत्याचार करने वाले दोनों सौतेले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन इनमें से एक नाबालिग रहने से उसे रिमांड होम भेजा गया. जबकि एक आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया गया था. उसे न्यायालय ने 20 जनवरी तक पीसीआर सुनाया है. इसी बीच इसी अत्याचार की घटना में शामिल तीसरे आरोपी को वलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शैलेश पांडुरंग कांबले (29, राहुल नगर) यह आरोपी का नाम है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार 27 वर्षीय महिला घर में सोयी थी तब उसके 21 व 16 वर्षीय सौतेले बेटे अपने घर पर फोरव्हीलर वाहन लेकर आये. उनकी मां ने फांसी लगाई इस तरह का दिखावा उन्होंने किया और अपने साथ चलने की मांग की. शुरुआत में महिला ने उनके साथ आने से इन्कार किया. किंतु दोनों आरोपियों ने उसे जबरन वाहन में बिठाया और खेत में ले गए. वहां दोनों ने भी उसपर अत्याचार किये. उसके बाद बिच्छू टेकडी समीप के आशियाना क्लब के समीप रहने वाली एक महिला के घर ले गए. वहां पर भी एक व्यक्ति ने उसपर लैंगिक अत्याचार किया. शनिवार को सुबह पीडित महिला को एसटी स्टैंड पर छोडा गया, लेकिन उसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दफा 376 (ड), 366, 342, 324 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मामले में एक आरोपी रिमांड होम में तथा शेष दो से पुलिस पूछता कर रही है.