अमरावतीविदर्भ

१० लाख से ठगने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

१ सितंबर तक पुलिस कस्टडी

  • सेल टैक्स विभाग में नौकरी लगाने का झांसा

अमरावती सेल टैक्स विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर १० लाख रुपए ठग लेने के मामले में बडनेरा पुलिस ने दोनों ठगबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने दोनों आरोपियों को १ सितंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है.

संतोष प्रल्हाद चौहान (४४, मंगरुलपीर, वाशिम) और सचिन गौरव शिरसाट (३०, मोगरा) यह दोनों गिरफ्तार किये गए ठगबाज आरोपियों के नाम है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष चौहान बडनेरा एसटी बस स्टैंड में चालक पद पर कार्यरत है. उसने मंगरुलपीर में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र शुरु कर रखा है. प्रशिक्षण केंद्र में शारदा नगर निवासी सुजय उमेश यादव (२२) ने ८०० रुपए फीस भरकर आवेदन किया था. इस बीच संतोष चौहान व सचिन शिरसाट ने सुजय यादव का विश्वास जितकर सेल टैक्स विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिया. इस झांसे में आकर सुजय ने उसके पिता का खेत बेच डाला. इसके बाद आरोपियों को पहले दोस्तों के सामने ६ लाख रुपए और बकाया ४ लाख रुपए अपनी मौशी के समक्ष आरोपियों को दिये. रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने नौकरी नहीं लगाई. रुपए मांगने पर उसे घुमाने लगे. जब धोखाधडी होने की बात समझ में आयी तो बडनेरा पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फरार हुए दोनों आरोपियों को कल शुक्रवार की दोपहर तक गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश किया. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को १ सितंबर तक पुलिस कस्टडी में रखेने के आदेश दिये है.

Related Articles

Back to top button