अमरावती

लोनावला से दोनों हत्यारे भाई गिरफ्तार

वलगांव में तीन आरोपियों ने कन्हैया पवार की भाले से कर दी थी हत्या

अमरावती/दि.10 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के सिकची रिसोट के पास झोपडपट्टी में जीजा कन्हैया पवार के घर पार्टी मनाते समय उसके साले कृष्णा भोसले व उसके दो दोस्त रघुनाथ शिंदे और राजेश शिंदे ने मामुली बात पर हुए विवाद में सीने पर भाला घोंपकर कन्हैया की हत्या कर डाली थी. तब से तीनों आरोपी फरार थे. हाल ही में पुलिस ने कृष्णा भोसले को गुजरात के जुनागड से गिरफ्तार कर लाया था. आज फरार आरोपी दोनों भाई रघुनाथ व राजेश को पुणा के लोनावला से गिरफ्तार कर लाया जा रहा है.
हाल ही में गुजरात कें जुनागड से मुख्य आरोपी कृष्णा उर्फ किसना शंकर उर्फ नाना भोसले (33, दशहरा मैदान, बडनेरा रोड, झोपडपट्टी) को पुलिस ने गिरुतार किया था. उसे अदालत में पेश करने पर 9 मार्च तक पुलिस कस्टडी में लिया गया था. बता दें कि, 20 फरवरी को वलगांव में विवाद निपटाने के लिए बीच बचाव करने गए कन्हैया पवार की किसना भोसले व उसके दो साथी रघुनाथ शिंदे व राजेश शिंदे ने भाला घोंपकर हत्या कर दी थी. इस मामले में तीनों आरोपी अलग-अलग दिशा में फरार हो गए थे. कृष्णा भोसले गुजरात के जुनागड स्थित भावनाथ में महाशिवरात्रि के दौरान पकडा गया. जबकि फरार दो आरोपी रघुनाथ शिंदे व राजेश शिंदे की तलाश में वलगांव के थानेदार विजय वाकसे के मार्गदर्शन में पीएसआई अय्युब शेख व उनकी टीम पुणे रवाना हुई. उन्होंने वहां गुप्त जानकारी निकालकर लोनावला से दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से छिपे हुए थे. पुलिस का दल उन्हें लेकर अमरावती लौट रहा है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों फरार हत्यारों को ढुंढ निकाला.

Related Articles

Back to top button