अमरावती /दि. 15– गाडगे नगर पुलिस थाने के डीबी स्क्वॉड ने गौरी वाइन शॉप में तोडफोड कर चाकू का डर बताते हुए शराब लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 10 जनवरी की रात को वाइन शॉप में तोडफोड करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय शेषराव वानखडे (34), सुनील सखाराम घोलप (32) दोनों क्रिश्चन कॉलोनी, अकोला के निवासियों का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी नियमित तौर पर अकोला से आते थे और स्थानीय कुछ मित्रों के साथ शहर में हंगामा करते थे. 10 जनवरी को हर्षराज कॉलोनी चौक में गौरी वाईन शॉप में दोनों आरोपी अजय वानखडे, सुनील घोलप स्थानीय दोस्तों अजय वानखडे, प्रेम सरोदे के साथ गौरी वाईन शॉप में आए. आरोपियों ने दुकान मालिक से शराब मांगी और पैसे बाद में फोन पे पर डालने के लिए कहा. लेकिन दुकानदार द्वारा मना कर दिए जाने पर आरोपियों ने फोन पे पर पैसे डाले और शराब लेकर चले गए. परंतु थोडी ही देर में सभी आरोपी गौरी वाईन शॉप में वापस आए. आरोपियों ने शॉप में तोडफोड कर 1160 रुपए की शराब जबरन लूट ली. इस संबंध में अपराध दर्ज होते ही गाडगे नगर पुलिस थाने के डीबी स्क्वॉड के प्रमुख एपीआई मनोज मानकर ने अपनी टीम के कांस्टेबल संजय भेलावे, नीलेश जुनघरे, गजानन बरडे, सुशांत प्रधान, सागर धरमकर के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल तलाश मुहिम चलाकर अकोला से आरोपी अजय वानखडे व सुनील घोलप को गिरफ्तार कर लिया. शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.