अमरावतीमहाराष्ट्र

ठेकेदार को लुटनेवाले दोनों लूटेरे धरे गए

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.22– मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र के देवगांव मार्ग पर ठेकेदार को लुटनेवाले दो लूटेरो को 24 घंटे के भीतर ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर लूटा हुआ माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. पकडे गए आरोपियों के नाम वर्धा जिले के देवली निवासी शेख जुनेद शेख शब्बीर और केलापुर निवासी प्रितम अरुणराव मांडले है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार 20 मई को ग्रामीण अपराध शाखा का दल चांदुर रेलवे उपविभाग क्षेत्र में रिकॉर्ड पर रहे बदमाशो को चेक कर पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली थी. अमरावती और वर्धा जिले के सीमा पर पुलगांव निवासी शरद जगताप नामक ठेकेदार को दो युवको ने लूटा है. उसके पास से मोबाईल और पैसे झपट लिए है. इस घटनाा को अंजाम झाडा ग्राम निवासी रहे शेख जुनेद शेख शब्बीर ने किया रहने की जानकारी प्राप्त हुई. इस जानकारी के आधार पर संबंधित आरोपी का पता निकाला गया तब वह फिलहाल देवली गांव में रहने की जानकारी मिलने पर एलसीबी के दल ने देवली ग्राम पहुंचकर उसे कब्जे में लिया. कडी पूछताछ करने पर उसने ठेकेदार शरद जगताप को अपने साथी प्रितम मांडले के साथ मिलकर लूटा रहने की जानकारी दी. पुलिस ने केलापुर ग्राम से प्रितम मांडले को भी कब्जे में ले लिया. मुख्य आरोपी शेख जुनेद के पास से घटना में इस्तेमाल हीरोहोंडा ग्लैमोर कंपनी की मोटर साईकिल और नकद एक हजार तथा प्रितम मांडले से 540 रुपए ऐसे कुल 41 हजार 540 रुपए का माल जब्त किया है. दोनों आरोपियों को मंगरुल दस्तगीर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह कार्रवाई एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार, मुलचंद भांबूरकर, जमादार अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, सायबर के रितेश वानखडे, चेतन गुल्हाने, गुणवंत शिरसाठ, चालक संजय प्रधान के दल ने की.

Related Articles

Back to top button