अमरावतीमहाराष्ट्र

दम्पति से मारपीट कर लूटने वाले दोनों लूटेरे गिरफ्तार

ग्रामीण अपराध शाखा दल की कार्रवाई

अमरावती /दि.14– दुपहिया पर जाते समय दम्पति से मारपीट कर उन्हें लूटने वाले दो युवकों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने शनिवार 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल जब्त कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बडनेरा के हमालपुरा निवासी प्रमोद उर्फ माचीस संभाजी घोरपडे (30) और पवन नगर निवासी दिलीप उर्फ पांडू बाबाराव अंबोरे (36) है.
जानकारी के मुताबिक यवतमाल जिले के ब्राह्मणवाडा ग्राम निवासी और फिलहाल धानोरा फशी में रहने वाला सिद्धार्थ शालिकराम मस्के (32) नामक युवक अपनी पत्नी चित्रा मस्के (31) के साथ 30 मार्च की शाम बडनेरा में एक वास्तु शांति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. कार्यक्रम निपटाने के बाद रात को वह दोनों दुपहिया से अपने गांव जा रहे थे. बीच रास्ते में लोणी के पुल के पास दुपहिया पर सवार होकर आये थे. दो लूटेरों ने उन्हें रोका. इन बदमाशों ने सिद्धार्थ को ईट मारकर घायल कर दिया और उसकी पत्नी के गले से सोने की चैन झपटकर भाग गये थे. इस प्रकरण में चित्रा मस्के की शिकायत पर लोणी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने इस मामले की जांच जारी रखी थी. जांच में प्रमोद उर्फ माचीस घोरपडे का इस घटना में हाथ रहने का पता चलते ही उसे कब्जे में लिया गया. पूछताछ में उसने इस घटना को अंजाम अपने साथी दिलीप उर्फ पांडू अंबोरे की सहायता से दिया रहने की कबूली दी. इसके मुताबिक पुलिस ने दिलीप अंबोरे को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल दुपहिया जब्त की गई है. यह कार्रवाई एलसीबी निरीक्षण किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितिन इंगोले और उसके दल ने की.

Back to top button