अमरावती

कोविड की दोनों वैक्सीन हैं ‘बेस्ट’, कोविशिल्ड की आपूर्ति अधिक

अमरावती/दि.23 – कोविड संक्रमण की चेन को तोडने हेतु किये जा रहे प्रतिबंधात्मक उपायों में टीकाकरण को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिले में कोविशिल्ड व को-वैक्सीन इन दो प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की उपलब्धता अनुसार 119 केंद्रों पर नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक पांच चरणों के तहत जिले में 5 लाख 59 हजार 673 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है. इस आशय की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य महकमे द्वारा बताया गया कि, टीकाकरण के लिए दोनों ही वैक्सीन बेहद असरकारक व कारगर है. अत: किसी भी वैक्सीन को लेकर मन में कोई संदेह या भ्रांति नहीं रखनी चाहिए.
इस बारे में जानकारी दी गई है कि, कोविशिल्ड वैक्सीन को ऑक्सफर्ड युनिर्व्हसिटी ने एस्ट्राझेनिका नामक दवा कंपनी की सहायता से विकसित किया है और इसी दवा के जरिये पुणे स्थित सिरम इन्स्ट्टियूट ने कोविशिल्ड वैक्सीन तैयार की है. इसके अलावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च तथा पुणे स्थित नैशनल इन्स्टिटयूट ऑफ वायरालॉजी इन दो संस्थाओं के सहयोग से हैद्राबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी द्वारा को-वैक्सीन तैयार की गई है. यह विशुध्द रूप से भारत में तैयार की गई वैक्सीन है. समूचे देश के साथ-साथ अमरावती जिले में भी विगत 16 जनवरी से पांच अलग-अलग चरणों में कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के शुरूआती दौर में मेलघाट जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर काफी गलतफहमियां व भ्रांति थी. उन्हें दूर करने हेतु प्रशासन द्वारा लगातार जनजागृति की जा रही है.

को-वैक्सीन की तुलना में कोविशिल्ड की आपूर्ति अधिक

जिले में वैक्सीन की जिस प्रमाण में आपूर्ति होती है, उस अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन का सभी केंद्रों पर वितरण किया जाता है. जिले में अब तक 5 लाख 76 हजार 640 वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है. जिनमें कोविशिल्ड के 4 लाख 52 हजार 360 तथा को-वैक्सीन के 1 लाख 24 हजार 10 डोज का समावेश है.
– 4,52,260
– 1,24,010

  • कोविशिल्ड की आपूर्ति अधिक रहने के चलते अधिकांश केंद्रों पर यहीं वैक्सीन उपलब्ध है. वहीं को-वैक्सीन की आपूर्ति कम रहने के चलते इस वैक्सीन के दूसरे डोज को प्राथमिकता दी जा रही है. दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से परिणामकारक व कारगर है.
    – डॉ. विशाल काले
    वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी, अमरावती मनपा

चरणनिहाय टीकाकरण (पहला व दूसरा डोज)

स्वास्थ्य कर्मचारी
फ्रंट लाईन वर्कर्स
18 से 44 वर्ष आयुगुट
45 से 59 वर्ष आयुगुट
60 वर्ष से अधिक आयुगुट

कोविशिल्ड
17,773      11,882
37,783      12,309
14,458          687
1,42,169   20,316
1,43,308   47,979

को-वैक्सीन
2,885    2,396
2,727    1,501
9,080    8,750
23,366  18,940
23,594  17,775

Back to top button