अमरावती

अंजनगांव में पंजीयन दर्यापुर में कपास खरीदी

शासन के अजब-गजब निर्णय से किसान परेशान

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.५ – शासन द्वारा लिए गए अजिबो गरीब निर्णय से अंजनगांव तहसील के किसानों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. अंजनगांव तहसील के कपास उत्पादकों को अपना कपास बेचने के लिए पंजीयन अंजनगांव में करवाया जा रहा है. तथा कपास की बिक्री करने हेतु उन्हें दर्यापुर जाना पड रहा है. अंजनगांव से दर्यापुर की दूरी ३० किमी है. जिसमें अपना माल ले जाने के लिए किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. शासन द्वारा लिए गए इस निर्णय से कपास उत्पादक किसानों में रोष व्याप्त है. संबंधित निर्णय को रद्द करने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है.
संबंधित निर्णय किस आधार पर लिया गया इसमें अधिकारियों को किसानों का अहित करने में क्या हासिल होगा ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. अंजनगांव के किसानों को ३० किमी दूर कपास ले जाने के लिए किराया, डीजल भारी पड रहा है. बैलगाडी से कपास ले जाने पर बैलों की भी प्रताडना होगी. पहले ही किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है. अब यह बेवजह का खर्च भी उन्हें करना पडेगा. शासन द्वारा लिए गए इस निर्णय के प्रति तहसील के किसानों में तीव्र रोष व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button