अमरावती/दि.3 – आये दिन धोखाधडी के कई मामले उजागर हुए है. ऐसी ही एक घटना हाल ही में सामने आयी. स्थानीय निबंधक कार्यालय में फर्जी व्यक्ति के दस्तावेज पेश कर फर्जी व्यक्ति को खडा करते हुए जमीन खरीदी करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में पुलिस ने किशोर धीरजीभाई पटेल की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए तहकीकात शुरु की है.
अमोल अंबादास ढोबले, डॉ.रविशंकर प्रजापति व मंगेश उताणे यह धोखाधडी के मामले में नामजद किये गए तीनों व्यक्तियों के नाम हैं. किशोर पटेल व्दारा गाडगे नगर पुलिस थाने में दी गई शिकायत के अनुसार उनके सुंदर नगर स्थित जमीन की खरीदी करने के लिए तीनों आरोपियों ने फर्जी व्यक्ति का आधार कार्ड व नकली हस्ताक्षर के सहारे धोखाधडी की. जांच पडताल के दौरान संबंधित दस्तावेज व व्यक्ति फर्जी होने की बात पता चलते ही दुय्यम निबंधक कार्यालय में कार्यरत किशोर पटेल ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. इसपर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 465, 468, 471, 420, 34, पंजीयन अधिनियम कानून की धारा 82 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है.