अमरावती

सुबह मोबाइल खरीदा, रात को चोरी हो गया

अमरावती/दि.27– हाल में मोबाइल लिफ्टिंग व मोबाइल चोरी की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है. कभी बाजार से तो कभी सब्जी मंडी से और कभी खुले घर से मोबाइल चोरी होने की घटनाएं घटित हो रही है. हॉल और किचन से भी मोबाइल चोरी हुए हैं. इस कारण मोबाइल नीचे की जेब और कवर में रखने की आवश्यकता निर्माण हुई है.
दीपावली के समय शहर के 10 थाना क्षेत्र में करीबन 10 मोबाइल चोरी हुए. दो दिन पूर्व एक 16 वर्षीय किशोर का मोबाइल झपट लिया गया. मोबाइल चोरी होने के बाद सर्वप्रथम सीईआईआर नामक वेबसाइट पर जाइए. इस वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दर्ज करने पर पुलिस स्टेशन तत्काल जाने की आवश्यकता नहीं है. वेबसाइट के पहले पेज पर तीन ऑप्शन है.

* मोबाइल गुम हुआ तो शिकायत कहां करोंगे?
आप ऑनलाइन भी मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शहर और ग्रामीण पुलिस की वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल अधिकांश समय किया गया है. इसके अलावा यदि आपका फोन चोरी हुआ होगा तो सर्वप्रथम पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करे. पश्चात एफआईआर प्रति और शिकायत नंबर अनिवार्य रुप से लें.

* तत्काल शिकायत दर्ज करें
मोबाइल चोरी होने के बाद भयभीत न होते हुए तत्काल शिकायत दर्ज करें. ताकी आपका मोबाइल किसी गलत व्यक्ति के हाथ लगा हो तो होने वाली बेवजह तकलीफ दूर हो सकती है. शिकायत करने के पूर्व मोबाइल गुम हुआ अथवा चोरी हुआ इस बाबत स्पष्टता चाहिए.
– विजयकुमार वाकसे,
थानेदार कोतवाली

Related Articles

Back to top button