* शेखावत ने निगमायुक्त को दिया निवेदन
अमरावती/दि. 28– रेलवे ब्रिज और राजकमल चौक के डिवायडर एवं उडानपुल पर लगाए गए शो के पेड तथा एलईडी लाइटिंग खरीदी में भ्रष्टाचार होने का आरोप कर शहर कांग्रेस ने जांच की मांग की है. अध्यक्ष बबलू शेखावत ने आयुक्त देवीदास पवार को निवेदन देकर जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग उठाई.
निवेदन में कहा गया कि लाइटिंग और शो के पेड डबल भाव में खरीदे गए हैं. जिससे मनपा में आपसी सांठगांठ होने का खुल्लमखुल्ला आरोप कांग्रेस नेता ने किया. उन्होंने यह भी कहा कि पहले ही महापालिका आर्थिक दिक्कतों से जूझ रही है. जबकि प्रशासन के अधकारी और ठेकेदारों ने मिलकर शोपीस के पेड, लाइट आदि में भी भ्रष्टाचार करने का आरोप शेखावत ने किया. उन्होंने दावा किया कि इस मामले में और खुलासा वे जल्द करेंगे. निवेदन में शोपीस के आज के बाजार मूल्य और मनपा व्दारा उसकी जिस रेट में खरीदी की गई, उस बारे में और अधिक जानकारी देने का दावा किया गया. उल्लेखनीय है कि उडानपुल पर तिरंगा लाइट पोल के ईदगिर्द लगाए गए हैं. उसी प्रकार वनिता समाज के सामने डिवायडर पर स्टील रेलिंग एवं शोपीस पेड लगाए गए हैं. उससे चौक की शोभा बढी है. किंतु अब आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इससे पहले भी अंबानगरी मेें अनेक चौराहों पर शोपीस के पेड लगाए गए. कालांतर में देखरेख के अभाव में वह शोपीस कूडा करकट, भंगार बन गए और उन्हें लोग परभारे उठाकर लेकर चले गए.