अमरावती

दो रुपए किलो के चावल 15 रुपए में खरीदी

पुसदा का मामला, दो के खिलाफ अपराध दर्ज

पुसदा/ दि.28 – दो रुपए प्रति किलो की कीमत में खरीदा राशन का चावल राशन कार्ड धारकों से 15 रुपए प्रति किलो से खरीदने का मामला पुसदा में उजागर हुआ. इस मामले में वलगांव पुलिस ने मो. अजहर शेख मन्सुरी व सै. अन्सार सै. नसीर को गिरफ्तार कर लिया है.
मो. अजहर शेख मन्सुरी (24, अचलपुर) व सै. अन्सार सै. नसीर (20, आसेगांव) यह दोनों गिरफ्तार किये गए अनाज की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों के नाम है. पुसदा में कोई व्यक्ति राशन का अनाज खरीद रहा है, ऐसी जानकारी पुलिस के डायल 112 पर मिली. इसके आधार पर पुलिस का एक दल पुसदा के लिए रवाना हुआ. पुसदा जाकर देखा तो दो व्यक्ति चारपहिया वाहन में चावल ले जाते दिखाई दिये. पुलिस ने वह वाहन वलगांव पुलिस थाने में लाया. तलाशी लेने पर वाहन में 50 किलो वजन के 15 कट्टे चावल बरामद हुए. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, आरोपियों ने राशनकार्ड धारकों से 15 रुपए किलो चावल खरीदा है, इससे कालाबाजारी करने का स्पष्ट होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button