अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड संक्रमितोेें की संख्या में फिर उछाल

आज 13 संक्रमित मिले

अमरावती/दि.30– विगत लंबे समय से रोजाना इक्का-दुक्का कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे. लेकिन जारी सप्ताह के दौरान संकमितोें की संख्या में धीरे-धीरे बढोत्तरी होती जा रही है और आज लंबे समय बाद कोविड संक्रमितोें की संख्या में एक झटके साथ उछाल देखा गया, जब विगत 24 घंटे के दौरान 13 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. इससे अमरावती शहर सहित जिले में एक बार फिर जबर्दस्त हडकंप और सनसनी का माहौल है. इस समय जिले में कुल 26 एक्टिव पॉजीटीव मरीज है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 24 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 2 मरीजों का समावेश है. इसमें से 5 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 19 व ग्रामीण क्षेत्र में 2 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है.

* पॉजीटिविटी रेट 1.01 व रिकवरी रेट 98.33 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1 हजार 282 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 1.01 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 98.33 फीसद है.

Related Articles

Back to top button