अमरावती

सोयाबीन में उछाल, 7 हजार रूपये प्रति क्विंटल की दर पर पहुंचे दाम

रूस-युक्रेन युध्द का परिणाम

अमरावती/दि.26 – एक समय युक्रेन व रूस के बीच चल रहे युध्द का आयात पर परिणाम होने की पूरी संभावना है. जिसके चलते सोयाबीन के दामों में गुरूवार को 500 से 700 रूपये प्रति क्विंटल का उछाल देखा गया. वहीं शुक्रवार को दाम 300 रूपये प्रति क्विंटल से टूटे भी. बाजार समिती में लॉट धारकोें की खरीददारी के तहत सोयाबीन के दामों में विगत 24 घंटे के दौरान काफी उतार-चढाव देखा गया. यहां बाजार समिती ने सोयाबीन को विगत गुरूवार 6 हजार 750 से 7 हजार 250 रूपये प्रति क्विंटल के दाम मिले. वहीं कल शुक्रवार को 6 हजार 500 रूपयों से 6 हजार 975 रूपयों के दाम मिले. इससे पहले विगत एक माह से सोयाबीन 6 हजार रूपये प्रति क्विंटल के दर पर स्थिर बना हुआ था. जिसमें अब थोडा उतार-चढाव दिखाई दे रहा है.

ऐसी रही सोयाबीन की दरें (रू./क्विं.)

21 फर. – 5,850 से 6,533
22 फर. – 6,150 से 6,675
23 फर. – 6,250 से 6,790
24 फर. – 6,750 से 7,250
25 फर. – 6,500 से 6,975

डीओसी की दरों में भी चढ-उतार

सोयाबीन के डीओसी की पशुखाद्य सहित अन्य उद्योगों व अन्य कई कामों के लिए बडे पैमाने पर मांग होती है. साथ ही डीओसी के दामों पर ही सोयाबीन एवं सोयाबीन तेल के दाम निर्भर करते है. विगत गुरूवार डीओसी को 6,500 रूपये प्रति क्विंटल व शुक्रवार को 6,100 रूपये प्रति क्विंटल के दाम मिले.

Related Articles

Back to top button