अमरावती

विद्युत बिलो के प्रति माह 10 हजार ग्राहकों के चेक हो रहे बाउन्स

अमरावती परिक्षेत्र में बीते 4 माह में 600 से चेक बाउन्स

अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – महावितरण की ओर से लघुदाब श्रेणी के बिजली ग्राहकों ने विद्युत बिल की भुगतान चेक के जरिये किया है, लेकिन राज्य में प्रतिमाह लगभग 10 हजार 500 चेक बाउन्स हो रहे है. इसलिए प्रत्येक बिजली बिल के लिए विलंब आकार अधिक जीएसटी टैक्स सहित 885 रुपयों का दंड अगले माह के बिजली बिल में जोडकर भेजा जा रहा है. यहां
बता दें कि ऑनलाइन सुविधा होने पर भी अब तक लगभग 4 लाख 51 हजार बिजली ग्राहकों ने प्रति माह बिजली बिल का भुगतान चेक से किया है. इनमें पुणे परिमंडल के सर्वाधिक 1 लाख 8 हजार, भांडुप परिमंडल के 1 लाख 4 हजार, कल्याण परिमंडल के 73 हजार, नाशिक, कोल्हापुर, बारामती, नागपुर परिमंडल के 24 हजार 29 हजार ग्राहकों का समावेश है.

Back to top button