बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा का हुआ शुभारंभ
प्रतियोगिता का मनपा सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे ने किया उद्घाटन
ओसवाल नवयुवक संघ का आयोजन
अमरावती/दि.17- बडनेरा रोड स्थित तापड़िया सिटी सेंटर मॉल के सामने खेल कट्टा मेंं शनिवार से ओसवाल नवयुवक संघ द्वारा बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ किया गया. इस स्पर्धा का उद्घाटन मनपा के सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे द्वारा सुबह 8 बजे किया गया.
स्पर्धा के उदघाटन अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में ओसवाल संघ के अध्यक्ष संजय आचलिया,वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा, अंबापेठ स्थानक के पूर्व अध्यक्ष हरीशभाई लाठिया, अशोक बंबोरिया, पन्ना ओस्तवाल, दीपक खिवसरा, संजय मुणोत,अनिल मुणोत, सूरज जोशी, संजय चोपड़ा, मोहित बोकडिया, मिनल भंसाली प्रमुख रुप से उपस्थित थे. दो ग्रुपों में चलने वाली दो दिवसीय सकल जैन परिवार एवं सदस्यों के लिए आयोजित बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 में कुल दस टीमोें ने सहभाग लिया है. दो ग्रुप में विभाजित इन टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जाने वाले हैं. उदघाटन के बाद दोपहर तक हुए चार मैचों में प्लेअर ऑफ द मैच पार्क गाला, कार्तिक पारेख, सुरभि करडिया, खुशी मुणोत रहे हैं. प्रत्येक गु्रप की टीमों को अपने ग्रुप से चार-चार मैच खेलने होंगे. पश्चात क्वाटर फाईनल और सेमी फाईनल के मैच होंगे. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए नवयुवक संघ के सदस्य पूर्वेश देवडा, दीप बोथरा, अंकेश चोरडिया, तुषार बांगनी, सौरभ गोलछा, हार्दिक मुणोत, सचिन बोथरा, निखिल मुणोत, जिनेश कोठारी, यशपाल कोठारी, रोशन बाफना, अंकित बंबोरिया, संदेश सामरा, आशीष ओस्तवाल, मोहित जैन, रोहित जैन, शुभम बोकडिया, विपिन निब्जिया, आशीष कोठारी, गोविंद रुणवाल, गौरव चोपड़ा, यश मुणोत, महावीर चोपड़ा, आनंद ओस्तवाल, ललित गांधी, मृणाल चौधरी, परेश भंसाली, धर्मेन्द्र मुणोत, प्रमोद चोपड़ा, प्रवीण चोपड़ा, आर्यन आचलिया, राहुल गांधी, अभिषेक सुराना, मनन गुगलिया, अंकुर कातरेला, ओजस चोरडिया, गौतम भंसाली, स्वागत मुणोत, हर्ष भंसाली, तनीष भंसाली, विकास गोलेच्छा, हर्ष चोपड़ा, रौनक जैन, शुभम भंसाली, सुदर्शन भंसाली, ऋषभ बोथरा, ऋषिल खिवसरा, सुयंक बोथरा, आदित्य कोठारी, पियूष कोठारी, खेमेश कोठारी, दुर्गेश बुच्चा, शुभम सिंघवी, चेतन भंसाली, शीतल भंसाली, नीलेश सावला, राजेश कटारिया, राहुल भंडारी, प्रज्योत बोकडिया, अभय कांकरिया, कार्तिक बुच्चा, महिपाल भंसाली, श्रेणित मुणोत, चेतन कोटेचा, वर्धमान मुणोत, ललित बुच्चा आदि प्रयासरत हैं.