अमरावतीमुख्य समाचार

चाकू हाथ में लहराकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार

फ्रेझरपुरा के कुंभारवाडा रोड की घटना

अमरावती/ दि.29– फ्रेझरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के कुंभारवाडा रोड पर सुदर्शन नगर फ्रेझरपुरा निवासी रिकॉर्डधारी आरोपी मुकेश सुभाष मारवे हाथ में चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैला रहा है, ऐसी जानकारी फ्रेझरपुरा पुलिस को मिली. इसपर पुलिस ने वहां जाकर देखा. आरोपी मुकेश लोगों में दहशत निर्माण कर रहा था. तब पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की.
मुकेश सुभाष मारवे (25, सुदर्शन नगर, फ्रेझरपुरा) यह दफा 4/25 आर्म एक्ट, सहधारा 135 के तहत गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस बीच उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, कुंभारवाडा सार्वजनिक रोड पर रिकॉर्डधारी बदमाश मुकेश मारवे खुलेआम चाकू लेकर लोगों को धमका रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु की.

Back to top button