अमरावतीमहाराष्ट्र

किरजवला गांव के नागरिकों का मतदान पर बहिष्कार कायम

प्रशासन ने दिया ध्यान, लेकिन मसले का नहीं निकला हल

* मामला कोर्ट में
चांदूर रेल्वे/दि.24-पिछले तीन साल से कीरजवला गांव के नागरिक पोल्ट्री फार्म से निकलने वाले मल की शिकायत लेकर मुर्गीपालक के खिलाफ कई दिनों से शिकायत करते आ रहे हैं. लेकिन नागरिकों को कोई न्याय नहीं मिला. अब यह मामला कोर्ट मे प्रलंबित है. पोल्ट्री फार्म की वजह गांव में फैल रही दुर्गंध के कारण ग्रामवासियों को तकलीफ हो रही है. शिकायत करने के बाद भी कोई हल निकाला नहीं जाने से ग्रामवासियो ंने मतदान पर बहिष्कार का निर्णय लिया. ग्रामवासी अपनी भूमिका पर अडिग है.
जानकारी नुसार किरजवला गांव के पास एक शख्स का मुर्गी पालन व्यवसाय गांव के किनारे पिछले कई वर्षों से कर रहा है, इससे गांव में दुर्गंध फैल रही है, तथा इससे निकलने वाली गंदगी से गांव के लोगों को कई तरह की बीमारियां हो होने की बात निवेदन में कही गयी. यहीं कारण है कि पोल्ट्री फार्म की दुर्गंध के कारण कई नागरिक बीमार पड़ चुके हैं. इसलिए अब उपविभागीय अधिकारी तथा चुनाव निर्णय अधिकारी चांदूर रेलवे को निवेदन दिया है कि गांव के नागरिक 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. कीरजवळा गांव में 525 मतदाता होने की जानकारी है. जिसमें 275 पुरुष मतदाता 250 महिला मतदाता है, प्रशासन की ओर से मतदान पर बहिष्कार ना हो इसलिये गांव वासियों को समझाने की पुरी कोशिश की जा रही है.

ग्रामवासियों से दो बार चर्चा
यह मामला कोर्ट में लंबित है, फिर भी प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नायब तहसीलदार, मंडल अधिकारी, तथा कर्मचारी भी गांव के नागरिकों को समझाने की कोशिश कर रहे ह. चुनाव निर्णय अधिकारी ने गांव के नागरिकों से मतदान करने का आह्वान किया,तथा जल्द से जल्द इस का हल निकालने की कोशिश की जा रही है. जिस के लिए प्रशासन अब तक दो बार गांव के नागरिकों से चर्चा कर चुका है.
– तेजश्री कोरे, उपविभागीय अधिकारी

चर्चा की गई है
इस मामले पर गांव के नागरिको के साथ प्रशासन की ओर से चर्चा की गई. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार, मंडल अधिकारी, तथा कर्मचारी मौजूद थे.
-सुदेश जलीत, पुलिस पटेल,
कीरजवला ग्राम

हल निकालने की कोशिश जारी है
मेरे खुद का मतदान को बहिष्कार नहीं, लेकिन मुझे गांव के नागरिकों ने निर्वाचित किया है, इसलिए अगर ग्रामवासियों ने बहिष्कार का निर्णय लिया है तो मैं भी मतदान नहीं करूंगा. प्रशासन की ओर से इस पर हल निकालने की कोशिश जारी है. जिसके लिए प्रशासन हमसे चर्चा भी कर रहा है.
– प्रदीप जलित, सरपंच
किरजवला

Related Articles

Back to top button