बारिश के अभाव में कोकर्डा मंडल की फसल सडने लगी
युवासेना ने जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी से जायजे की मांग की
अमरावती/दि 2- जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील में जुलाई माह से बारिश का अभाव है. ऐसे में किसानों की फसले सडने लगी है. युवासेना प्रांजली कुलट ने जिला अधीक्षक कृशि अधिकारी से क्षेत्र का जायजा लेकर किसानों की सहायता करने की मांग ज्ञापन सौंपकर की है.
ज्ञापन में बताया गया है कि अंजनगांव सुर्जी तहसील में जुलाई माह से बारिश नहीं हुई है. इस कारण किसानों की फसले अब सूखने लगी है. तहसील का कुछ क्षेत्र नमी का रहने से संबंधित किसान अपने स्तर पर फसलो को पानी दे रहे है. लेकिन अंजनगांव तहसील के कोकर्डा सर्कल में जलसिंचन का कोई भी स्त्रोत उपलब्ध न रहने से फसले सडने लगी है. इस कारण किसान संकट में आ गए है. कोकर्डा सर्कल के कोकर्डा, शेंडगांव, सोनगांव, सैदापुर, निंभारी, खिरगव्हाण, समशेरपुर, कुंभारगांव, वनोजा, पार्डी आदि गांव का समावेश था. यहां के किसान बारिश के अभाव हलाकान हो गए है. इस कारण यंत्रणा के जरिए इन इलाको का जायजा किया जाए, ताकि शासन के जरिए मिलनेवाले से कोई किासन वंचित न रहे. साथ ही शासन से सहायता मिलने में किसानो को आसानी हो.