अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व प्रेमिका के सामने हुई प्रेमी की शादी

युवती द्वारा बाधा डालने का प्रयास विफल

* आर्य समाज मंदिर की घटना
पथ्रोट /दि.12– बाहरगांव से प्रेमी युगल विवाह करने के लिए स्थानीय आर्य समाज मंदिर पहुंचा. इसके पूर्व ही युवक की पूर्व प्रेमिका ने युवक के साथ पहले ही शादी होने की बात कहकर प्रेमी युगल की शादी में दुविधा निर्माण करने का प्रयास किया. लेकिन कानूनी सबूत न होने के कारण उसका यह प्रयास विफल हो गया. यह घटना रविवार 9 मार्च को दोपहर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक पास के तहसील में एक प्रेमी युगल पथ्रोट के आर्य समाज मंदिर में शादी करने के लिए पहुंचे थे. दोनों के विवाह की तैयारी चल रही थी, तभी युवक की कथित पूर्व प्रेमिका वहां आ पहुंची. उसने कहा कि, संबंधित युवक के साथ उसके प्रेमसंबंध है और दोनों रिलेशनशिप में है. ऐसा रहते हुए उसका प्रेमी किसी और के साथ शादी नहीं कर सकता. पूर्व प्रेमिका अपने साथ पुलिस भी लायी थी. पुलिस ने जब जांच की, तो युवक की पूर्व प्रेमिका ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया रहने की जानकारी मिली. लेकिन यह अपराध उच्च न्यायालय में रद्द होने का सबूत युवक के पास था. इसके अलावा पूर्व प्रेमिका के पास उसकी शादी से संबंधित कोई सबूत नहीं था और न ही वह इस संबंध में कोई भी कागजपत्र पुलिस के सामने पेश नहीं कर पायी. इसके चलते पुलिस ने उसे कानून की भाषा समझायी. आखिरकार पूर्व पे्रमिका के सामने ही उसके प्रेमी का विवाह संपन्न हुआ. हालांकि इस घटना से शादी में मौजूद लोगों का मनोरंजन काफी हुआ.

Back to top button