अमरावतीमुख्य समाचार

बीपीएमएस पोर्टल पर इंजिनिअरों का बहिष्कार कायम

निर्माण नक्शे मंजूरी की प्रक्रिया लटकी

* नये पोर्टल की खामिया सुधारने की मांग
अमरावती/दि.22 राज्य शासन के निर्देशानुसार महानगरपालिका में पुरानी ऑटो डीसीआर प्रणाली बंद कर निर्माण नक्शे मंजूरी के लिए नई बीपीएमएस प्रणाली लागू की गई. लेकिन विगत 3 महीने से इस प्रणाली के तहत निर्माण नक्शों को मंजूरी देने की प्रक्रिया खटाई में पड गई है. जिस ऑटो डीसीआर प्रणाली में मनपा को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया है, उसे अब बंद कर बिल्डिंग प्लान मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने से निर्माण नक्शों को अनुमतियां मिलना बंद हो गया है. इस नये पोर्टल में जो ढेरों खामिया है, उसके चलते ऐसा हो रहा है. इसलिए संबंधित खामिया सुधारने की मांग करने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा. इसलिए एसोसिएशन ऑफ कन्सलटींग सिविल इंजिनिअर्स अमरावती संगठन ने निर्माण अनुमतियों के नये बीपीएमएस पोर्टल पर बहिष्कार डाला है. निगमायुक्त ने भी इंजिनिअरों का समाधान नहीं किया. जिस कारण यह फैसला लेना पडा. ऐसा इंजिनिअर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राउत व सचिव किशोर क्षिरसागर ने पत्रवार्ता में बताया.
नये बीपीएमएस पोर्टल में जो खामिया है, उसमें सुधार किया जाए, तब तक पुराने ऑटो डीसीआर प्रणाली में काम शुरु रखे, 2 वर्ष पहले जो खामिया बीपीएमएस पोर्टल मेें सुझाई गई थी, उसे अब तक सुधारा नहीं गया है, नये बीपीएमएस प्रणाली पर काम शुरु करने से पहले इंजिनिअरों को 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाए, ऑनलाइन मामले दायर करते वक्त बिजली प्रमाणपत्र के लिए अलग से आवेदन पद्धति बंद की जाए, सभी प्रकार के दस्तावेज ऑनलाइन देने के बाद भी हार्ड कॉपी की होने वाली मांग बंद करें आदि मांगे इंजिनिअरों ने रखी. जिस पर निगमायुक्त से जल्द से जल्दी हल निकालने का अनुरोध किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button