अमरावती

लडकों को शादी के लिए नहीं मिल रही लडकियां, कन्या जन्मदर घटा

जनसंख्या अनुपात को संतुलित करने विविध योजनाएं

* नागरिकों में जनजागृति आवश्यक
अमरावती/दि.21 – कन्या जन्मदर बढे, इस हेतु सरकार द्बारा विविध प्रयास किए जा रहे है. जिसके लिए सरकार द्बारा विविध योजनाएं भी चलाई जा रही है. लेकिन इसके बावजूद जिले में वर्ष 2022 में जनवरी से दिसंबर माह तक पैदा हुए लडके व लडकियों का अनुपात देखने पर पता चलता है कि, जिले में लडकों की तुलना में लडकियों का जन्मदर तुलनात्मक रुप से घट गया है. बीते एक साल के दौरान जिले में कुल 57 हजार 89 बच्चों ने जन्म लिया. जिनके 29 हजार 611 लडकों व 27 हजार 478 लडकियों का समावेश है. यानि 1 हजार लडकों की तुलना मेें 928 लडकियों का अनुपात निकलता है.
लडकों की तुलना में लडकियों का जन्मदर कम रहने वाली स्थिति विगत अनेक वर्षों से बनी हुई है. जिसके चलते जिले में लडकों को शादी करने हेतु लडकी मिलना मुश्किल हो गया है. यह वजह है कि, सरकार द्बारा बेटी बचाओं, बेटी पढाओं का नारा दिया गया है. साथ ही लडकियों के जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु कन्या जन्म पश्चात सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी कन्या जन्मदर का प्रमाण लडकों की तुलना में कम है. साथ ही विगत एक दशक के दौरान कन्या जन्मदर और भी अधिक घट गया है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अमरावती जिले का आनुपातित लिंग गुणोत्तर 1 हजार लडकों के पीछे 938 लडकियों का था. वहीं वर्ष 2022 में जन्में नवजात बच्चों का आनुपातित लिंग गुणोत्तर 1 हजार लडकों के पीछे 928 लडकियां है.
बॉक्स
* साल भर में कितने लडके-लडकियों का जन्म
तहसील लडके लडकियां लिंग दर
अमरावती 16,531 15,315 926
धारणी 1,950 1,894 971
चिखलदरा 900 887 986
अंजनगांव सुर्जी 934 810 967
अचलपुर 3,277 3,000 915
चांदूर बाजार 381 355 932
मोर्शी 671 949 967
वरुड 2,631 2,487 945
तिवसा 253 193 763
भातकुली 156 138 885
दर्यापुर 850 766 901
नांदगांव खंडे. 480 413 860
चांदूर रेल्वे 312 299 958
धामणगांव रेल्वे 285 272 954
कुल 29,611 27,478 928

* तिवसा तहसील में सबसे कम जन्मदर
जिले की तिवसा तहसील में लिंग गुणोत्तर का प्रमाण सबसे कम है. तिवसा तहसील में वर्ष 2022 के दौरान 253 लडकों व 193 लडकियों का जन्म हुआ. यह प्रति 1 हजार लडकों की तुलना में 763 लडकियों के जन्मदर का प्रमाण है.

* मेलघाट में सर्वाधिक कन्या जन्म दर
आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में जिले के अन्य तहसील क्षेत्र की अपेक्षा कन्या जन्म दर की स्थिति काफी हद तक बेहतर है. चिखलदरा तहसील में विगत वर्ष 900 लडकों व 887 लडकियों का जन्म हुआ. यानि प्रति 1 हजार लडकों की अनुपात में पैदा होने वाली लडकियों का प्रमाण 996 रहा. वहीं गत वर्ष धारणी में 1,950 लडकों व 1,894 लडकियों का जन्म हुआ. जो लिंग गुणोत्तर के हिसाब से प्रति 1 हजार लडकों की तुलना में 971 लडकियों का प्रमाण रहा.

* लडके ही परिवार व खानदान का नाम रौशन करते, यह धारणा अब धीरे-धीरे समाज से खत्म होती जा रही है. साथ ही अब पहले की तरह लडके व लडकी का कोई भेद भी नहीं होता. कई परिवारों में लडके व लडकियों को एकसमान देखा जाता है औ उन्हें अच्छे से पढाया-लिखाया भी जाता है. पहले की तुलना में अब समाज में बडे पैमाने पर जनजागृति हो गई है. जिसके अच्छे परिणाम अब दिखाई देने लगे है.
– मयूरा देशमुख,
राष्ट्रीय संगठक, जिजाउ ब्रिगेड

* विगत एक साल के दौरान जिले में कुल 57 हजार 89 बच्चों का जन्म हुआ. जिनमें 29 हजार 611 लडकों व 27 हजार 478 लडकियों का समावेश है. यह लिंग गुणोत्तर के लिहाज से 1 हजार लडकों के पीछे 928 लडकियों का अनुपात है. लिंग गुणोत्तर को बढाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्बारा आवश्यक जनजागृति की जा रही है.
– डॉ. सुभाष ढोले,
जिला स्वास्थ्य अधिकारी,
जिला परिषद अमरावती.

Related Articles

Back to top button