नेहरू हॉकी कप में बालकों ने दिखाया हुनर
जिला क्रीडा अधिकारी व हॉकी अमरावती डिस्ट्री. का आयोजन
अंडर 15 व 17 में शहर की 6 शालाओं के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन
अमरावती/दि. 05-हॉकी अमरावती डिस्ट्रीक के सहयोग से जिला क्रीडा अधिकारी की ओर से स्थानीय वलगांव रोड स्थित नेहरु कप हॉकी स्पर्धा का आयोजन किया गया. स्पर्धा में अंडर 15 व अंडर 17 बॉय व गर्ल्स की टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर यहां उपस्थित हॉकी खेल प्रेमियों का मन जीता.
डिप्टी ग्राऊंड में शुरू नेहरू हॉकी स्पर्धा का उद्घाटन सुबह 10 बजे ओलंपिक पदक विजेता कुस्ती खिलाड़ी स्व. खाशाबा जाधव के चित्र पर माल्यपर्ण कर किया गया. इस समय क्रीडा अधिकारी आर.बी. वर्ते, असोसिएशन उर्दू स्कूल के प्राधान अध्यापक शेख हमीद शद्दा, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी शेख इमाम, कमर जमील, इर्विन अस्पताल के डॉ. पवन यादव, किसन आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. स्पर्धा में अंडर 15 के अंतर्गत मनपा हिंदी स्कूल, सैफिया जुबली, असोसिएशन बॉयज तथा फ्रेंड्स उर्दू तथा अंडर 17 में असोसिशन बॉयज उर्दू स्कूल, मनपा हिंदी स्कूल की टीमों ने सहभाग लिया. जिसमें अंडर 15 मं विकास विद्यालय की गर्ल्स टीम अकेले ही स्पर्धा में रहने से टीम को विजेता करार दिया गया. स्पर्धा के फायनल का फाईनल अंडर 15 में मनपा हिंदी शाला-असोसिएशन उर्दू बॉईज, अंडर 17 में असोसिएशन उर्दू शाला- मनपा मराठी गर्ल्स शाला के बीच खेला गया. स्पर्धा में मुख्य तकनिकी सहायक के रुप में इमरान शेख बाबू, शहबाज शेख उर्फ पाशु, आसीफ खान, सुनिल यादव, अब्दुल उमर, शेख सलीम, सै. जयनुल, शुभम, दानिश खान, शोेएब खान, सै. सलीम आदि ने सहयोग किया.
बेहतरीन खिलाड़ी बनने का सपना
कम उम्र में बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी बनने के लिए यह खिलाड़ी धूप व उपयुक्त मैदान न होने के बावजूद भी काफी मशक्कत करते नजर आए. इन युवा खिलाड़ियों को शहर में एक अच्छे हॉकी ग्राऊंड में खेलने का है सपना साफ झलक रहा था.
कल शालेय हॉकी स्पर्धा
डिप्टी ग्राऊंड में चल रहे हॉकी स्पर्धा के दुसरे दिन बुधवार को शालेय हॉकी क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस स्पर्धा में अंडर 14,17,19 के बॉय-गर्ल्स टीमों में मुकाबला होगा. ऐसी जानकारी क्रीडा अधिकारी आर.बी.वर्ते ने दी.