अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वाईन फ्ल्यू के मरीजों में बीपी व डायबिटीज का भी संक्रमण

राज्य में अब तक 49 मौतें

75 फीसद मरीजों में थी सहव्याधी
पुणे-दि.21 स्वाईन फ्ल्यू के मरीजों में रहनेवाले हाई ब्लडप्रेशर और डाईबीटिज की बीमारियों के असर की वजह से मरीजों की मौत हो रही है. राज्य में स्वाईन फ्ल्यू की वजह से 12 अगस्त तक 49 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें से 75 फीसद यानी 37 मरीजों को हाई बीपी व डायबिटीज की तकलीफ थी. राज्य में इस समय यद्यपि कोविड संक्रमण का असर काफी हद तक कम हो गया है. लेकिन स्वाईन फ्ल्यू का खतरा सिर उठा रहा है. जिसके चलते स्वाईन फ्ल्यू की वजह से होनेवाली मौतों की संख्या भी बढ रही है. परंतू इस तथ्य की अनदेखी भी नहीं की जा सकती कि, इसमें से अधिकांश मामलों में बीपी व डाईबीटीज से पीडित मरीजों की मौतें ज्यादा हुई है. 49 में से 19 मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर था, वही 18 मरीज डाईबीटीज से पीडित थे, ऐसी जानकारी राज्य के संक्रामक रोग विभाग द्वारा किये गये विश्लेषण से सामने आयी है. साथ ही यह भी पता चला है कि, 49 में से शेष 15 मरीजों में किसी भी तरह की अन्य कोई बीमारी नहीं थी. यह कुल मृतकों की तुलना में 30 फीसद है. इसके अलावा दो मरीजों में स्वाईन फ्ल्यू के साथ ही डाईलेटेड कार्डिओमायोेपैथी यानी हृदय में रक्त पंपिंग करने की क्षमता कम रहने तथा अन्य दो मरीजों में हायपौथावराईडझम यानी शरीर में पर्याप्त थाईरॉईड हार्मोन्स तैयार नहीं होने से संबंधित समस्या थी. इसके अलावा 26 सप्ताह की गर्भवती दमा, मेंदूज्वर, हृदयविकार, मोटापा एवं डायबिट वायरल हिमोरैजिक डिसीज यानी खरगोश से होनेवाली बीमारी की सहव्याधी रहनेवाले भी एक-एक मरीज थे.

Related Articles

Back to top button