अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – मनपा क्षेत्र में बीते 17 वर्षो से गरीबी रेखा का सर्वे नहीं किया गया है. इसलिए यहां का जल्द से जल्द सर्वेक्षण कर पात्र जरुरतमंद लाभार्थियों को बीपीएल कार्ड व तत्काल घरकुल मंजूर किया जाए. इस मांग को लेकर सुरेश तायडे मित्र परिवार की ओर से निगमायुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि मनपा क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों का सर्वेक्षण जल्द से जल्द किया जाए व उनको बीपीएल व घरकुल का लाभ दिया जाए. अन्यथा हजारों लाभार्थियों के साथ मिलकर मनपा परिसर में आत्मदाह आंदोलन किया जाएगा.
निवेदन सौंपते समय किरण गुडधे, किेशोर वानखडे, संदीप बोरेकर, प्रवीण बोरकर, प्रशांत मेश्राम, वैभव रायबोले, सुनिता रायबोले, शीतल गजभिये, अरुणा इंगले, अनिता कुलाडी, ओदश मेटांगे, अनिल फुलझेले, बंडू चौधरी, किरण महाजन, शिवा शेलके, पिंटू, विश्वास सोनोवने, प्रमोद राटेके, ज्ञानेश्वर कोफणे आदि उपस्थित थे.