ब्रह्मकुमारी संस्था ने बडे़ ही उत्साह और ध्ाूमधाम से मनाया शिव अवतरण महोत्सव
प्रदर्शनी तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन, झांकियां रही आकर्षण
अमरावती /दि. २७- शिवरात्रि, शिव जयंती, परमपिता शिव के अवतरण का यादगार है. यह पर्व विश्वभर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालयों व्दारा पूरे विश्व में ध्ाूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष १८ फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अमरावती शहर तथा समुचे जिले में ब्रह्मकुमारी संस्था व्दारा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर ध्ाूमधाम से उमंग, उत्साह व्दारा ८७ वीं शिव जयंती महोत्सव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इस पर्व का शुभारंभ रूख्मिणीनगर स्थित प्रजापिता व ब्रह्मकुमारीज् ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्य, सुख, शान्ती भवन में १९ फरवरी को जिला जिल्हा संचालिका राजयोगीनी ब्र.कु.सीता दीदी के करकमलों द्वारा शिव ध्वज फहराकर हुआ. इस अवसर पर शानदार प्रदर्शनी का विशाल आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी प्रांगण, मंत्री मोटर्स के सामने, बडनेरा रोड पर किया गया था. जिसमें १८ और १९ फरवरी को दो दिवसीय प्रदर्शनी तथा चार दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कोर्स का प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया. १८ फरवरी को ब्रह्मकुमारीज के अमरावती स्थित ६ सेवा केन्द्र एवम् गीता पाठशालाओं का विधिवत शिव ध्वजारोहन, दीप प्रज्वलन राजयोगीनी सीता दीदी व्दारा किया गया. इस अवसर पर ब्र.कु. इंद्रायणी दीदी, ब्र.कु.बिंदूू दीदी, अश्विनी दीदी तथा सैकड़ों बी. के. भाई-बहन के साथ शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस समय बहुत शानदार झांकियां निकाली गई तथा रंगारंग कार्यक्रमों भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया. गीत, नृत्य, नाटीका प्रस्तुत की गई. उपस्थित मान्यवरों ने मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम की सराहना की. मुख्य प्रदर्शनी में पहुंचे सभी शिवभक्त तथा शहरवासियों ने कार्यक्रमों का लाभ लिया. प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण लेजर शो अनुभूती, १२ ज्योर्तिलिंग दर्शन, आध्यात्मिक प्रदर्शनी यह रहे. इस अवसर पर विश्वपरिवर्तन की बहुमुल्य जानकारी दी गई. २५ हजार स्क्वे. फुट के विशाल मंडप में स्थापित ३ हजार स्क्वे. फुट के बी. के. मेडीटेशन हॉल में योग की अनुभूती भी कराई गई. लेजर शो के द्वारा प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के जीवन चरित्र तथा संस्था के विशेषकार्य की जानकारी दी गई. अतिरिभा धर्मदाय आयुक्त जया बारहाते, एड. सुहास बारहाते इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्रदर्शनी में विशाल शिवलिंग, नंदी और संस्था के अन्य देशो में स्थित शाखाओं के फ्लेक्स भी लागाये गए थे. शिव परमात्मा का अवतरण कब, कहां और कैसे? शिव का अवतरण रात्री में ही क्यों? इन गुह्य बातों का रहस्य भी अवगत कराया. सभी उपस्थितों को महाप्रसाद का वितरण भी कराया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि एवम् विविध क्षेत्रों से पधारे मान्यवरों का स्वागत पुष्पगुच्छ, उपहार व प्रसाद देकर राजयोगीनी सीता दीदी ने किया.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा, पूर्व महापौर विलास इंगोले, दिनेश बुब, डॉ.गणेश खारकर, दिलीपभाई पोपट, प्रदीप हिवसे, डॉ.अविनाश दुधे, तुषार भारतीय ने कार्यक्रम स्थल को भेंट देकर शुभकामनाएं प्रगट की. कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ. इस भव्य दिव्य कार्यक्रम की सफलतार्थ सैंकडों बी.के.भाई तथा बहनों, अमरावती शहर के मीडिया जगत का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ. ब्रह्मकुमारीज की जिला संचालिका राजयोगिनी ब्र.कु.सीता दीदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.