अमरावतीमुख्य समाचार

राजापेठ में ब्रह्माकुमारी का दिव्य महाशिवरात्री पर्व

18 व 19 फरवरी को सुबह 9 से आयोजन

* सीता दीदी ने किया सभी से आने का आवाहन
अमरावती/दि.14- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अमरावती व्दारा आगामी 18-19 फरवरी को राजापेठ में मंत्री मोटर्स के सामने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी प्रागंण में महाशिवरात्री पर्व का दिव्य आयोजन किया गया है. जिसमें परमात्मा शिव के दिव्य अतरण और उनकी प्रतिमा पर तीन रेखाएं और एक बिंदू किस बात का संकेत है, शिव का अवतरण रात्री में ही क्यों आदि प्रश्नों के और शिव के अद्भूत एवं सत्य रहस्य को बतलाया जाएगा. अत: सभी से आयोजन में अवश्य सहभागी होने का अनुरोध जिला संचालिका राजयोगिनी बी.के. सीतादीदी ने किया हैं. उन्होंने बताया कि 18 और 19 फरवरी को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक लेझर शो, योग अनुभूति, बारा ज्योतिलिंग चित्र, अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी प्रमुख आकर्षण रहेंगे. अधिकाधिक संख्या में लोगों से सहभागी होने का स्नेहिल निमंत्रण है.
उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारीज के केंद्रों पर 20 से 24 फरवरी दौरान नि:शुल्क राजयोग मेडिटेशन कोर्स भी सुबह 8 से 9 एवं शाम 5 से 6 बजे दौरान चलेंगे. जिसका केंद्र से संपर्क कर लाभ लिया जा सकता है. यह केंद्र गणेश कॉलोनी, कृष्णा नगर, रुख्मिणी नगर, शेगांव-रहाटगांव रोड, कैम्प डी-मार्ट के सामने, बडनेरा रोड पर विश्व परिवर्तन भवन में चल रहे है.

Related Articles

Back to top button