ब्राह्मणवाडा पुलिस ने पांच गौवंश को दिया जीवनदान
आरोपी गिरफ्तार, मवेशियों को सुरक्षित पहुंचाया गौरक्षण
करजगांव/दि.15 – तहसील से कत्ल के लिए ले जाया जा रहे पांच गौवंश को ब्राह्मणवाडा पुलिस ने आजाद कराया. यह कार्रवाई बीते मंगलवार की रात 9 बजे कराई. पुलिस ने आरोपी इरशाद खान को गिरफ्तार कर लिया है. सभी गौवंश को सुरक्षित गौरक्षण पहुंचाया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त जानकारी मिलते ही चिंचोली के सोपान नाले के पास पुलिस ने नाकाबंदी की. इस दोैरान यहां से गुजर रहे वाहन को रोका. उसमें बुरी तहर ठुसकर ले जाया जा रहे गौवंश को आजाद कराया. यह गौवंश कत्ल के लिए मध्यप्रदेश से ब्राह्मणवाडा थडी ले जाया जा रहे थे. इसमें दो बैल, दो गाय, बछिया ऐसे 65 हजार रुपए कीमत के मवेशी और वाहन समेत 3 लाख 65 हजार रुपए का माल बरामद किया. पुलिस ने गौवंश की तस्करी कर रहे इरशाद खान हाफिज खान (32, पठानपुरा, ब्राह्मणवाडा) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अ पराध दर्ज किया है. ब्राह्मणवाडा थडी में मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के पांडुल समेत अन्य तीन गांवों से अवैध तरीके से गौवंश कत्ल के लिए ले जाया जाते है, ऐसी विश्वसनीय जानकारी मिली है.