ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस ने पकडा 8.39 लाख रुपए का गुटखा
चारपहिया वाहन सहित आरोपी गिरफ्तार
अमरावती /दि.7– ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस ने मध्य प्रदेश की तरफ से आ रहे एक चारपहिया वाहन से 8 लाख 39 हजार 650 रुपए का प्रतिबंधित गुटखा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए आरोपी का नाम परतवाडा के कांडली निवासी संतोष सत्यनारायण शर्मा (44) है.
जानकारी के मुताबिक ब्राम्हणवाडा थडी के थानेदार उल्हास राठोड को 5 दिसंबर को गोपनीय जानकारी मिली थी कि, एक चारपहिया वाहन में मध्य प्रदेश की तरफ से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा आ रहा है. इस जानकारी के आधार पर उपनिरीक्षक साहेबराव राजस, सहायक उपनिरीक्षक किसन सपाटे, हेड कांस्टेबल राजेश तायडे, जवान राजू मरस्कोल्हे, अनूप मानकर, दिलीप उईके के दल के साथ चिंचकुंभ से रेडवा मार्ग पर जाल बिछाकर संबंधित वाहन के आने का इंतजार किया. पुलिस को देखते ही आरोपी अपना चारपहिया वाहन क्रमांक एमएच 27-बीझेड-1036 लेकर रेडवा गांव की तरफ भागने लगा. लेकिन पुलिस के दल ने उसका पीछा कर उसे किसी तरह पकडने में सफलता प्राप्त की. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें पानपराग व विमल सुगंधित पान मसाला सहित कुल 8 लाख 39 हजार 640 रुपए का माल बरामद हुआ. पुलिस ने वाहन चालक संतोष सत्यनारायण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.