अमरावती/दि.5- माता खिडकी परिसर के व्दारकाधीश श्रीकृष्ण मंदिर में ब्रह्मविद्या शास्त्रांतर्गत अनुसरण के साध्य विषय पर निरुपण समारोह आगामी 10 से 18 जून दौरान आयोजित किया गया है. जिसमें रोजाना शाम 7 से 8.30 बजे दौरान उल्लासनगर के पं. पू. सागर दादा तलेगांवकर का प्रवचन होगा. प्रवचन समारोह का उद्घाटन शनिवार 10 जून को शाम 7 बजे संगाबा अमरावती विवि के महानुभाव अध्यासन प्रमुख पू. महंत डॉ. सोनपेठकर बाबा महानुभाव के हस्ते होगा. समापन कार्यक्रम 18 जून रविवार को सवेरे 10 बजे कविश्वर कुलाचार्य प.पू. कारंजेकर बाबा, पं. पू. महंत डॉ. सोनपेठकर बाबा, पं. पू. वैद्यराज बाबा महानुभाव की उपस्थिति में होगा. संपूर्ण समारोह का लाभ लेने का आग्रह श्रीकृष्ण मंदिर देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष पावडे, उपाध्यक्ष डॉ. अशोक राउत, सचिव एड. अरुण ठाकरे, कोषाध्यक्ष एस. पी. देशमुख, ट्रस्टी अनिल साहनी, सुशांत चर्जन, रावसाहब राउत ने किया है.
उल्लेखनीय है कि सागर दादा का ब्रह्मविद्या शास्त्र में काफी अध्ययन है. मुंबई, पुणे, अकोला, अमरावती में उनके सतत प्रवचन शुरु रहेत हैं. उनके प्रवचन यूट्यूब पर भी उलब्ध है और बडी संख्या में भाविक उन्हें नियमित रुप से सुनते हैं. वे उल्लासनगर के श्रीकृष्ण मंदिर के संचालक तथा संकल्प परिवार के संस्थापक है. अत्यंत सरल भाषा में प्रवचन से प्रबोधन उनकी विशेषता है.