अमरावती

ब्रह्मविद्या निरूपण समारोह 13 से

प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर में आयोजन

अमरावती/ दि. 10-स्थानीय बुधवारा स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर में रविवार, 13 नवंबर से शुक्रवार 18 नवंबर 2022 तक जलगांव के पूज्यश्री निलेशदादा बिडकर के महानुभाव का ब्रह्मविद्या निरूपण समारोह आयोजित किया गया. पूज्य श्री निलेशदादा बिडकर ने ब्रह्मविद्या शास्त्र का गहन अध्ययन किया है और उन्होंंने आज तक नैतिकता के विषय पर कई अच्छे प्रवचन दिए है. चूकि उनकी प्रवचन की शैली बहुत ही सरल और सीधी भाषा में है, उनके प्रवचनों में बडी संख्या में भक्तों की भीड उमडती है. पर ब्रह्म परमेश्वर अवतार सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी द्बारा बताए गये अनुसार ब्रह्मविद्या शास्त्र के तहत सूत्रपाठ पुस्तक में आचार मालिका के विषय के बारे में मार्गदर्शन करेंगे. रविवार 13 नवंबर को शाम 5.30 बजे इसका उद्घाटन होगा. उद्घाटन श्री वैद्यराज बाबा वाठोडा शुक्लेश्वर और पूज्य श्री पुरूषोत्तम दादा कारंजेकर उर्फ पुरूषोेत्तमजी नागपुरे करेंगे. 13 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 6.30 से 8 बजे तक प्रवचन होंगे और 18 नवंबर को पांच दिवसीय निरूपण समारोह का समापन होगा. कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह अखिल भारतीय महानुभाव साहित्य युवा मंच और श्रीकृष्ण मंदिर देवस्थान अमरावती द्बारा किया गया है.

Back to top button