अमरावती

ब्राम्हण महिला संघ ने मनाई सावरकर जयंती

ऑनलाईन पध्दति से हुआ कार्यक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.३ – ब्राम्हण महिला संघ ‘ब्राम्हशक्तिÓ कार्यकारिणी द्वारा आयोजित स्वतंत्र्यवीर सावरकर जयंती का कार्यक्रम हाल ही में ऑनलाईन पध्दति से संघ की कार्यकर्ता महिलाओं ने विविध कार्यक्रम कर मनाया और इस सावरकर नामक बहुआयामी व्यक्तित्व को आंदराजलि दी. राधिका भारतीय ने दीप प्रज्वलित कर व भारत माता की व सावरकर की प्रतिमाओं को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. सोनाली चाटी की सुमधुर आवाज में सावरकर की आरती, ब्राम्हशक्ति संघ की अध्यक्षा प्रिया भारतीय ने प्रस्ताविक किया. रश्मी अनवेकर, अंजली भगवत, वृषाली पांडे ने गीत प्रस्तुत किए. उपाध्यक्ष अनुपमा भागवत ने जयोस्तुते गीत प्रस्तुत किया तथा आशा उपासने, स्वाती सहस्त्रबुध्दे, पल्लवी नीलकरी, सीमा पत्की, चिन्मय चौधरी, अनुजा सोहनी, मृणाल वैध, नेहा नानोटी, भावना पसारकर, सुनंद गायकी, अमृता वडवेकर, मधुरा वैद्य, मुक्ता पांडे, राधा देशपांडे आदि ने लेख , गीत, कविता, पोवाडा आदि विविध कार्यक्रम ऑनलाइन पेश किए. कार्यक्रम का समापन अरूंधती मुंजे ने पसायदान से किया. कार्यक्रम में ब्राम्हशक्ति संघ की सचिव अनुजा देशपांडे व अन्य सदस्य अश्विनी महाजन, नीलिमा कुलकर्णी, यामिनी कोरान्ने, स्वाती देशपांडे, प्रज्ञा देशपांडे आदि ने अमूल्य सहयोग किया.

Back to top button