ब्राह्मण सभा ने मनाया कोजागिरी उत्सव
कार्यक्रम में मेधावियों व उत्कृष्ट कार्य करनेवालों का हुआ सत्कार
परशुराम पुरस्कारों का किया गया वितरण
अमरावती- दि.21 स्थानीय दरोगा प्लॉट स्थित ब्राह्मण सभा में विगत रविवार 16 अक्तूबर की शाम बडी धूमधाम के साथ कोजागिरी उत्सव का आयोजन किया गया. ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष प्रा. मोहन काटे की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले समाजबंधुओं को परशुराम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जी. एच. रायसोनी युनिर्व्हसिटी के कुलगुरू डॉ. विनायक देशपांडे बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
इस आयोजन में विगत लंबे समय से पौरोहित्य कार्य करनेवाले अनंत नारायण लेंगे गुरूजी, एम. कॉम. की परीक्षा में 97 फीसद अंक हासिल करनेवाले पूर्वा रविंद्र खोलकुटे, नैशनल फिन स्वीमिंग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करनेवाली पृथा श्रीकांत पसारकर, अहमदाबाद में हुई नैशनल आर्चरी स्पर्धा में स्वर्णपदक प्राप्त करनेवाली मधुरा धामणकर, बंगलुरू में हुई खेलो इंडिया युनिर्व्हसिटी गेम्स स्पर्धा के धनुर्विद्या क्रीडा प्रकार में रजतपदक प्राप्त करनेवाली अवंति रविंद्र कालकोंडे, उदयोन्मुख खिलाडी पद्मनाभ मोहरील व मैत्री मोहरील, आचार्य पदवी प्राप्त करनेवाले डॉ. सुप्रीम बनसोड, डॉ. रेणुका केवले व डॉ. स्वप्नील देशपांडे, बेटी बचाओ अभियान में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले डॉ. सुयोगा पानट (देशपांडे) व डॉ. अलका कुथे, एमएस पदवी प्राप्त डॉ. अर्धव्यु कुथे, आर्टिस्ट संजय अकोलीकर तथा 40 घंटे में 600 किमी साईकिल चलाकर सुपर रेंडेनियर खिताब प्राप्त करनेवाले अमिता देशपांडे व डॉ. सागर धानोरकर का ब्राह्मण सभा द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया.
इस आयोजन में प्रस्तावना ब्राह्मण सभा के सचिव सुनील पाठक ने रखी. साथ ही कार्यक्रम में संचालन उज्वला कुलकर्णी व आभार प्रदर्शन प्रसाद ने किया. इस कार्यक्रम में अमरावती ब्राह्मण सभा के अनेकों पदाधिकारी व सदस्य तथा सभी ब्राह्मण समाज बंधू बडी संख्या में उपस्थित थे.