अमरावती

भाषा व शाखा भेद मिटाकर ब्राह्मण समाज का एकजुट होना जरुरी

परशुराम बहुभाषिक ब्राह्मण संघ के विश्वजीत भगत का प्रतिपादन

परशुराम शोभायात्रा उत्सव समिति के कार्यो को बताया सराहनीय
* परशुराम शोभायात्रा उत्सव समिति की कार्य पुस्तिका हुआ विमोचन
* समाज के बुजुर्गो व मेधावियो तथा कोविड योद्धाओं व समर्पित कार्यकर्ताओं का हुआ भावपूर्ण सत्कार
अमरावती/दि.28– ब्राह्मण समाज की सभी शाखाओं को एकजुट रखने के साथ ही समाज को संगठित बनाये रखने और समाजहित में कार्य करने की जो परंपरा अमरावती की परशुराम शोभायात्रा उत्सव समिति व्दारा शुरु की गई है. वह अपने आप में बेहद सराहनीय है. समिति के संयोजक श्याम शर्मा जिस तरह से ब्राह्मण समाज के विभिन्न तबकों को एक साथ लेकर व्यापक समाजहित में कार्य कर रहे हैं, उसे बेहद प्रेरणादायी कहा जा सकता है. साथ ही इन सभी कामों का संक्षिप्त परिचय परशुराम शोभायात्रा समिति व्दारा आयोजित कार्य पुस्तिका विमोचन समारोह में दिखाई दे रहा है, जहाँ पर ब्राह्मण समाज की विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित हैं. इस आशय का प्रतिपादन नागपुर से पधारे परशुराम सर्वभाषिक ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष विश्वजीत मोहन भगत व्दारा किया गया.
वर्ष 2019 से 2022 तक परशुराम शोभायात्रा उत्सव का आयोजन करनेवाली संयोजन समिति व्दारा रविवार 27 नवंबर को स्थानीय होटल हिंदुस्थान इंटरनैशनल में विगत तीन वर्षों के दौरान अपने व्दारा किए गए विभिन्न कार्यों एवं उस पर हुए खर्च के विवरण का ब्यौरा देने हेतु तैयार की गई कार्यपुस्तिका का समारोहपूर्वक विमोचन किया गया था. साथ ही इस अवसर पर ब्राम्हण समाज की विभिन्न शाखाओं के 75 वर्ष से अधिक आयुवाले वरिष्ठ नागरिकों का भावपूर्ण सत्कार किया गया. इसी आयोजन के दौरान कक्षी 10 वीं व 12 वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करनेवाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का भी गुणगौरव किया गया और इस अवसर पर कोविड संक्रमण काल के दौरान कोविड संक्रमितों सहित समाज के जरुरतमंदों तक अपने-अपने स्तर पर विभिन्न सेवाएं पहुंचाने वाले कोविड योद्धाओं व समर्पित कार्यकर्ताओं का भी सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नागपुर से पधारे परशुराम सर्वभाषिक ब्राम्हण संघ के अध्यक्ष विश्वजीत भगत ने उपरोक्त प्रतिपादन किया.
इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि हनुमानदास मानका, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. ब्रजेश तिवारी, अनिल गौड, संजय चतुर्वेदी, राकेश मिश्रा, भावेश जोशी व प्रा. अरविंद देशमुख उपस्थित थे. मंच पर सभी अतिथियों का स्वागत परशुराम शोभायात्रा उत्सव समिति के संयोजक श्याम शर्मा ने सम्मान चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान करते हुए किया. तदोपरांत दीप प्रज्वलन एवं भगवान परशुराम की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम मुंबई में कई वर्ष पहले 26/11 नवंबर को हुए हमले में मारे गए निरपराध नागरिकों व शहीदों को श्रध्दांजिल दी गई. साथ ही कोविड संक्रमण काल के दौरान मृत हुए समाजबंधुओं सहित सभी कोविड मृतकों की आत्मशांति के लिए भी प्रार्थना की गई.
इसके उपरांत संयोजक श्याम शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए समिति व्दारा विगत तीन वर्षों के दौरान किए गए कामों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसके तहत परशुराम शोभायात्रा के आयोजन के साथ-साथ समिति व्दारा इन तीन वर्षों के दौरान आयोजित किए गए स्वास्थ जांच शिविर, रक्तदान शिविर, अन्नदान व भोजनदान उपक्रम की जानकारी के साथ ही समीपस्थ मार्डी रोड पर साकार होने जा रहे परशुराम धाम की जानकारी दी गई. जिसके उपरांत उपस्थित गणमान्यों के हाथों समिति व्दारा प्रकाशित कार्य पुस्तिका का विमोचन किया गया. इसके पश्चात ब्राह्मण समाज की विभिन्न शाखा संगठनो के महिला व पुरुष अध्यक्षों का इन तीन वर्षों के दौैरान दिए गए सहयोग हेतु सम्मान चिन्ह प्रदान करते हुए सत्कार किया गया, जिसके तहत श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज के पं. अधिराज पाण्डेय, सरयुपारिण ब्राह्मण समाज के मुकेश तिवारी, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के राकेश शुक्ला, सिकवाल ब्राह्मण समाज के शिवनारायण पाण्डेय, गौड ब्राह्मण समाज के नितेश पाण्डेय, सेवक ब्राह्मण समाज के संतोष शर्मा, श्रीमाली ब्राह्मण समाज के एड. दिपक श्रीमाली, पारिक ब्राह्मण समाज के वीरेंद्रजी पाण्डेय, दाधिच ब्राह्मण समाज के नरेंद्र करेसिया, गुजर गौड ब्राह्मण समाज के घनश्यामजी शर्मा, चितपावन ब्राह्मण समाज के श्रीरंग फाटक, खांडल ब्राह्मण समाज के पवनजी शर्मा, डाबी ब्राह्मण समाज के महेंद्रजी डाबी, गुजराती ब्राह्मण समाज के हर्षद उपाध्याय, पुष्करणा ब्राह्मण समाज के मदनमोहनजी जोशी, मराठी ब्राह्मण समाज के काटे सर, सारस्वत ब्राह्मण समाज के अशोक ओझा, महिला शाखा की अध्यक्ष के तौर पर मनीषा दीक्षित (गौड ब्राह्मण महिला मंडल), सुधा तिवारी (सरयुपारिण ब्राह्मण महिला मंडल), मीना तिवारी (कान्यकुब्ज ब्राह्मण महिला मंडल), लिना तिवारी (दाधिच ब्राह्मण महिला मंडल), बरखा राजेश शर्मा (पारिक ब्राह्मण महिला मंडल), अनुराधा पटेरिया, (जिजोतिया ब्राह्मण महिला मंडल) के साथ ही एकता मंच की एड. डॉ. नमिता तिवारी, सुश आसरा फाऊंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे, संजुला चौबे, शोभा जोशी, ओजस्विनी असनारे, रश्मी धांडे, भाग्यश्री टोलीवाल, श्रृति जोशी का भावपूर्ण सत्कार किया गया.
* वरिष्ठ नागरिकों का हुआ गरिमामय सत्कार
इसके साथ ही समाज के 75 वर्ष आयुवाले वरिष्ठ नागरिको का शाल व सम्मान चिन्ह देकर यथोचित सत्कार किया गया, जिनमें कन्नड ब्राम्हण समाज से श्री नागभूषण, गौड ब्राह्मण समाज से सत्यनारायण मानका, हनुमानदास मानका, शंकरलाल मानका, देवदत्त जोशी, कैलाशचंद्र शर्मा, प्रेमचंद मिश्रा, विजयकुमार शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, मोहनलाल शर्मा, फुलचंद शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, ओमप्रकाश दीक्षित, शंकरलाल शर्मा, सुभाष चौबे, किशनलाल शर्मा, श्रीमाली ब्राह्मण समाज के गोपीकिसन दवे, लक्ष्मीनारायण दवे, रमेश दवे, चितपावन ब्राह्मण समाज के सुहास पेंडसे, डॉ. रमेश गोडबोले, सुहास सोहोनी, शशिकांत ओक, खंडेलवाल ब्राह्मण समाज के पं. देवदत्त शर्मा, कमलकिशोर खंडेलवाल, महावीर पीपलवा, जयप्रकाश रिणवा, सरयुपारिण ब्राह्मण समाज के रामलखन दुबे, शारदाप्रसाद तिवारी, बद्रीप्रसाद तिवारी, अनिरुद्धजी तिवारी, डॉ. शीतलप्रसाद तिवारी, बजरंग महाराज उपाध्याय, विजयकृष्ण महाराज उपाध्याय, जगन्नाथ दुबे, दयालनाथ मिश्रा, त्रियुगीनारायण मिश्रा, रामजतक तिवारी, लालताप्रसाद उपाध्याय, रामकिशन तिवारी, राजनारायणजी तिवारी, विश्वदेव पांडे, रामनरेश दुबे, उमाशंकर शुक्ला, छबीलनाथजी तिवारी, सिकवाल समाज के रामचंद्र पांडे, रामचंद्र कोलरिया, शंकरलाल उपाध्याय, सरदारमल कोलरिया, मिश्रीलाल व्यास, पुखरामजी व्यास, जिझोतिया समाज के विष्णुदत्त रोहछारिया, नंदकिशोर पटेरिया, जुगलकिशोर पटेरिया, कन्हैलाल कौसकिया, नरेंद्रकुमार तिवारी, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के रमेश दुबे, के. पी. तिवारी, भगवतीप्रसाद तिवारी, रतन महाराज तिवारी, उमेशचंद बाजपेयी, डॉ. बद्रीनारायण बाजपेयी, राधेश्याम पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय, काशीप्रकाशजी शुक्ला, महादेवप्रसाद तिवारी, देवाप्रसाद तिवारी, पुरुषोत्तमजी तिवारी, जगदीशप्रसादजी दीक्षित, गणेशप्रसाद तिवारी, रामगोपाल त्रिवेदी, विष्णुप्रसाद अवस्थी, कैलाशप्रसाद तिवारी, शंकरप्रसाद तिवारी, नर्मदाप्रसाद तिवारी, रमेश शुक्ला, गुजराती ब्राह्मण समाज के चंदूलालभाई दवे, अशोकभाई जोशी, पारिक ब्राह्मण समाज के वीरेंद्र पांडे, ओमप्रकाश जोशी, श्यामसुंदर जोशी, रामविलास व्यास, पुसाराम बोहरा, गोपालदास जोशी, दाधीच समाज के रामकुवर तिवारी, गिरधरलाल जुजनोदिया, रामचंद्र रिणवा, रामेश्वर आसोपा, सुरेश दायमा, पुष्करणा ब्राह्मण समाज के धनराज छांगानी, मोहनलाल पुरोहित, हरीशकुमार पुरोहित, रुपचंद पुरोहित, ओंकारदास बोहरा, सुभाष व्यास, ब्राह्मण महासभा के वसंतराव साउरकर, सुधाकर लवादे, अशोकराव सोमलवार, डॉ. कोलवाडकर, मनोहररावजी सराफ व किशोरराव कुर्हेकर का भावपूर्ण सत्कार किया गया.
भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति व्दारा आयोजित कार्यपुस्तिका विमोचन एवं सत्कार समारोह में संचालन व आभार प्रदर्शन चंद्रप्रकाश दुबे व्दारा किया गया.

* परशुराम धाम के लिए भगत ने की 51 हजार रुपये के सहयोग की घोषणा
इस आयोजन के दौरान संयोजक श्याम शर्मा ने सभी समाजबंधुओं से परशुराम शोभायात्रा उत्सव के साथ ही विभिन्न सामाजिक कामों के लिए साल भर में एक बार अपना केवल एक का समय व एक दिन का वेतन अथवा लाभ प्रदान करने का आवाहन किया, जिसे सभागार में शानदार प्रतिसाद मिला. इस समय जहाँ महेंद्र उर्फ पप्पु मिश्रा ने तुरंत ही अपनी पेंशन से 5 हजार रुपये व मधुकरराव ने एक हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की, वहीं अध्यक्षीय संबोधन के दौरान नागपुर से पधारे विश्वजीत भगत ने परशुरामधाम के निर्माण हेतु 51 हजार रुपये की सहयोग राशि अपनी ओर से देने की घोषणा की, जिसका सभागार व्दारा करतलध्वनी के साथ स्वागत किया गया.

* डॉ. रविभूषण सहित कोरोना योध्दाओं व समर्पित कार्यकर्ताओं का हुआ सत्कार
इस आयोजन के दौरान भगवान परशुराम शोभायात्रा उत्सव समिति व्दारा कोविड काल के दौरान हजारों जिंदगियों को बचानेवाले सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के डॉ. रवि भूषण का कोविड योध्दा के रुप में सत्कार किया गया. साथ ही कोविड काल के दौरान विभिन्न क्षेत्रो में अपनी अनवरत सेवाएं देनेवाले समाजबंधुओं के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले समाजबंधुओं का भी भावपूर्ण सत्कार किया गया, जिनमें कोविड योद्धाओं के तौर पर चंद्रप्रकाश दुबे, दीपक मानका, मनीष चौबे, पप्पू छांगाणी, शशांक दुबे, राजेश व्यास, अरविंद गगेले, दिपेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, गोलू कौसकिया, गणेश शर्मा, राजेश चौबे, महेंद्र चौबे, विजय शर्मा, सुनिल पाठक, पप्पू मिश्रा, विरेंद्र उपाध्याय तथा समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में सुरेश रतावा, एड. आशिष पुरोहित, गोविंद दायमा, सतिष करेसिया, तुषार भारतीय, रवि खांडेकर, एड. जोशी, जयंत कद्रे, डॉ. अविनाश चौधरी, निलेश शर्मा, दिपक डाबी, श्वेता तिवारी व विरजा विजय शर्मा का सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button