ब्राम्हणवाडा थडी से शिरजगांव कसबा मार्ग यातायात के लिए बंद
पूर्णा जलाशय का पानी छोडने से रास्ते में पडे गढ्ढे
ब्राम्हणवाडा थडी/ दि. 12- पूर्णा मध्यम जलाशय के तीन दरवाजे 20 से.मी. खोले गए. जिससे ब्राम्हणवाडा थडी से शिरजगांव कसबा मार्ग पर मोटर साइकिल यातायात छोडकर सभी वाहनों का यातायात बंद हो गया है. ब्राम्हणवाडा थडी के मुख्य मार्ग के पुल का निर्माण कार्य पिछले तीन माह से विभिन्न स्तर पर शुरू होने के कारण पर्यायी व्यवस्था के रूप में नदी किनारे छोटा पूल बनाकर ब्राम्हणवाडा थडी से शिरजगांव कसबा मार्ग मोडा गया था. परंतु पानी के तेज बहाव के कारण इस मार्ग पर गहरे-गहरे सुराखयुक्त गढ्ढे पड गए है. जिससे यातायात ठप्प हो गया है.
पूर्णा मध्यम जलाशय दरवाजे की देखभाल व मरम्मत के लिए जलाशय के तीन दरवाजे कल सुबह 11 बजे 20 से.मी. से खुलकर नदी का पानी छोडा गया. अगले 10 दिनों तक पानी इसी तरह छोडा जायेगा, ऐसी जानकारी तहसील प्रशासन ने दी. इस नदी से पर्याय बनाए गए पुल के आगे डाले गए पत्थर, मिट्टी, मुरूम के मागर्र् में गहरे सुराग पडकर गढ्ढे हो गए है. पूरा रास्ता बह गया. जिससे इस मार्ग का यातायात बंद हो गया. ब्राम्हणवाडा थडी में गुरूवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण बाजार के लिए मध्यप्रदेश से दाभोना, गोखलापुर, येनखडी, पिपलदरी, बोथी, बेलकुंड, वालखेडा समेत 10 से 15 गांव के आदिवासी यहा साप्ताहिक बाजार करने के लिए आते है. परंतु अगले कुछ दिनों तक भारी वाहनों के लिए यह रास्ता यातायात के लिए बंद रहेगा. एसटी बस व भारी वाहनों की यातायात मधान मार्ग से शिरजगांव कस्बा ऐसे लंबा घूमकर रहने के लिए सुविधा दी गई है. ऐसी प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है.