अमरावतीमहाराष्ट्र

व्यंकटेश धाम में ब्रम्होत्सव प्रारंभ

विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/ दि. 7-जयस्तंभ चौक के करीब स्थित व्यंकटेश धाम में ब्रम्होत्सव की शुरूआत हो चुकी है. 11 फरवरी तक ब्रम्होत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें रामानुज स्वामीजी के सानिध्य में तिरूपति एवं दक्षिण राज्यों के सुविख्यात विद्बानों द्बारा पूजा- अर्चना तथा अन्य कार्यक्रम किए जा रहे है. सभी भाविकों से इसका लाभ लेने का आग्रह मंदिर प्रबंधन द्बारा किया गया है.
गुरूवार सुबह 5 से 11 बजे तक सुप्रभातम मंगला आरती, नित्य आराधना, वेदपाठ, यज्ञ हवन और आरती के साथ गोष्टी प्रसाद हुआ. शाम 4.30 बजे से रात 10 बजे तक अंकुरारोपण, श्री विश्वक्सेन आराधना के साथ ब्रम्होत्सव की शुरूआत की गई. गरूड प्रतिष्ठा, आरती, पुष्पमाला धारण, वेदपाठ, नित्य आराधना, गोष्टी प्रसाद तथा शयन आरती की गई. आज सुबह सुप्रभातम, मंगला आरती, नित्य आराधना, वेदपाठ, अग्निप्रतिष्ठा, यज्ञ, पालकी, ध्वजारोहण, अभिषेक, आरती, गोष्टीप्रसाद के साथ दूसरे सत्र में भी विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे. शनिवार को एकादशी के उपलक्ष्य में सुप्रभात, मंगला आरती, नित्य आराधना, वेदपाठ, यज्ञ, पालकी मूलविग्रह उत्सव मूर्ति 108 कलश अभिषेक के बाद दोपहर में यज्ञ, वेदपाठ, नित्य आराधना, पालकी, आरती, गोष्टी प्रसाद तथा शयन आरती होगी. मंगलवार 11 फरवरी तक विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे तथा इसी दिन महापूर्णाहूति होगी. भक्तों से ब्रम्होत्सव में सहभाग लेने का आग्रह आयोजकों द्बारा किया गया है.

Back to top button