अमरावतीमहाराष्ट्र

20 अप्रैल को ‘मस्तिष्क जांच – आपके द्बार’ शिविर

स्व. मोहनलाल लालचंद वीरवाणी फाउंडेशन का आयोजन

दर्यापुर/ दि. 16– स्थानीय सेवाभावी स्व. मोहनलाल लालचंद वीरवाणी फाउंडेशन की ओर से ‘मस्तिष्क जांच – आपके द्बार’ उपक्रम को उत्स्फुर्त प्रतिसाद मिल रहा है. इस उपक्रम के माध्यम से हर गांव में महानगर के वरिष्ठ मस्तिष्क विकार विशेषज्ञ डॉ. नितिन वीरवाणी मरीजों की जांच कर रहे हैं. अब तक तहसील के अनेक गांवों में शिविर का आयोजन हो चुका है. जिसे ग्रामवासियों द्बारा प्रतिसाद दिया गया.
इसी श्रृंखला में रविवार 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे शहर के डॉ. आर. एल. काले, डॉ. महेन्द्र काले के क्लीनिक, अरविंद साधना केन्द्र विक्रम ज्वेलर्स के सामने मेन रोड यहां पर मस्तिष्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में डॉ. नितिन वीरवाणी मरीजों की जांच करेंगे. इस शिविर में सिरदर्द, अर्धशीशी, मिरगी, अपस्मार, स्मृति भ्रंश, अधार्गवायु, चक्कर आना, मेंदू ज्वर, कंपवात, आंख से दो दिखाई देना, आंखों में रक्तस्त्राव, चेहरे पर शॉक लगने जैसा होना, मस्तिष्क की बीमारी तथा स्पाइन में पीठ दर्द, कमर दर्द, सायटिका, गादी सरकना, गादी की नस दबना, हाथ पैर में कंपन, पैर का तलुवा दर्द, मणके को लगी चोट, फ्रैक्चर चलते हुए पैर दर्द, सर्वाइकल स्पॉन्डलायसिस फीट, मिरगी, मरीजों हेतु व्यायाम व नि:शुल्क औषधि वितरित कर जरूरतमंदों की अल्प दर में शल्यक्रिया एवं औषधि की व्यवस्था फाउंडेशन की ओर से की जायेगी. इस शिविर का मस्तिष्क मरीजों से बडी संख्या में लाभ लेने का आवाहन स्व. मोहनलाल लालचंद विरवाणी फाउंडेशन की ओर से किया गया है.

Back to top button