अमरावतीमहाराष्ट्र

एन्युरिजम की वजह से ब्रेन हैमरेज हुए

अकोला के मरीज की सफलतापूर्वक सर्जरी

अकोला/दि. 25– जायंट एन्युरिजम के वजह से सबरेकनॉइड ब्रेन हैमरेज हुए अकोला के मरीज पर सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। माइक्रोसर्जिकल क्लिपिंग सर्जरी के तहत एक चालीस वर्षीय महिला मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर उनकी जान क्रीम्स अस्पताल के न्यूरोसर्जन एवं सेरेब्रोवास्कुलर विशेषज्ञ डॉ. अक्षय पाटील ने बचाई. ब्रेन की रक्त वाहिकाओं के कमजोर होने के कारण एन्युरिजम (गुब्बारे जैसी स्थिति) का निर्माण होता है. जैसे ही यह फटता है, ब्रेन के अंदर रक्तस्राव होता है जो दबाव पैदा करता है. इसे ही एन्युरिजम के कारण होने वाला सबरेकनॉइड ब्रेन हैमरेज कहा जाता हैं ऐसी जानकारी डॉ. अक्षय पाटील इन्होने दी.यह महिला उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी एवं अनियमित तरीके से दवाइओ का सेवन कर रही थी. जिसके चलते उन्हें अचानक सरदर्द और उल्टी होने के वजह से बेहोशी की अवस्था में अकोला के एक अस्पताल में दाखिल किया गया. प्रारंभिक जांच के दौरान, ब्रेन का सीटी स्कैन एवं एमआरआई किया गया, जिसमें बाए मिडल सेरेब्रल आर्टरी (एमसीए) में कैल्सीफिकेशन के साथ जायंट एन्युरिजम होने के वजह से ब्रेन हेमरेज दिखाया गया. यह एक असामान्य और अत्यंत जटिल परिस्थिति थी.

लगातार उच्च रक्तचाप, मधुमेह और बढ़ती उम्र से संबंधित समस्याओं के कारण एन्युरिजम होता है जो आगे जाके सबरेकनॉइड हैमरेज में तब्दील हो सकता है. अकोला में प्रकृति स्थिर होने के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए नागपुर के एक अस्पताल में भेजा गया, जहां डिजिटल सब्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी (डीएसए) की गई जिसमे बाएं एम1 एमसीए में जायंट एन्युरिजम होने की पुष्टि हुई . वहाँ के चिकित्सको ने उन्हें स्टेंट असिस्टेड कॉइलिंग के ज़रिए उपचार का सुझाव दिया लेकिन वह महंगा था. इसलिए मरीज के रिश्तेदारों ने उन्हें क्रीम्स अस्पताल के डॉ. अक्षय पाटील के पास माइक्रोसर्जिकल क्लिपिंग सर्जरी के तहत ईलाज करने का निर्णय लिया. क्रीम्स में सम्बंधित मरीज पर क्रैनियोटॉमी एवं माइक्रोसर्जिकल क्लिपिंग के जरिए ईलाज किया गया. माइक्रोसर्जिकल क्लिपिंग एक पुरानी विश्वसनीय सर्जरी तकनीक है जिसमें सर्जिकल माइक्रोस्कोप की मदद से एन्युरिजम को बंद करने के लिए क्लिप का उपयोग किया जाता है. ऑपरेशन के उपरांत उनकी प्रकृति स्वस्थ होने के बाद सातवे दिन उन्हें छुट्टी दी गई. डॉ. अक्षय पाटील के अनुसार, जायंट एन्युरिजम वाले मरीजों में आमतौर पर सबरेकनॉइड हेमोरेज, रक्तस्त्राव की वजह से ब्रेन में खून जमना, दौरे पड़ना, देखने में दिक्कत आना और हाथ पैर में ताकद न रहना जैसी जानलेवा समस्याएँ निर्माण होती हैं .

Related Articles

Back to top button