अमरावती/ दि.7– जिले में पहली बार मस्तिष्क की गांठ का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित पीडीएमसी अस्पताल में 29 मई को एक 70 वर्षीय मरीज के मस्तिष्क में स्थित गांठ का लगभग 8 घंटों तक ऑपरेशन किया गया. पीडीएमसी के सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. स्वरुप गांधी ने मरीज की जांच की और मरीज को विश्वास में लेकर ऑपरेशन के लिए तैयार किया. न्यूरोसर्जन अभिजीत बेले के साथ मस्तिष्क की गांठ का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया.
इस अवसर पर एनेस्थिशिया तज्ञ डॉ. नंदिनी गांधी, डॉ. मिनल, डॉ. रसिका व डॉ. लव्हाले ने मरीज को एनेस्थिशिया दिया. यह ऑपरेशन लगभग 8 घंटो तक चला. पीडीएमसी के सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन स्वरुप गांधी के साथ डॉ. अभिजीत बेले ने इस जटील ऑपरेशन को अंजाम दिया. जिसमें डॉ. गांधी की टीम का श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, पीडीएमसी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.टी. देशमुख, संचालक डॅा. पी.आर सोमवंशी ने अभिनंदन किया.