अमरावती

रिम्स् अस्पताल में हुई ब्रेन ट्युमर की बेहद जटील शल्यक्रिया

न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरूप गांधी ने की माईक्रोस्कोपिक सर्जरी

अमरावती/दि.16– स्थानीय बडनेरा रोड स्थित रिम्स् अस्पताल में ख्यातनाम न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरूप गांधी ने लेफ्ट फ्रंटल पैरासजाईटल ब्रेन ट्युमर की बेहद जटील शल्यक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. जिससे अमरावती निवासी 62 वर्षीय मरीज को बीमारी से निजात दिलाने के साथ-साथ उसकी जान भी बचाई जा सकी.
बता दें कि, किसी भी मरीज के सिर की शल्यक्रिया करना सबसे मुश्किल और कठीन कार्य होता है, क्योकि ऐसी शल्यक्रिया के दौरान मस्तिष्क की सुपीरियर सजाईटल साईनस नामक बडी रक्तवाहिनी से बडे पैमानेद में रक्तस्त्राव होने की संभावना रहती है. जिसकी वजह से ऑपरेशन करते समय मरीज की जान के लिए खतरा पैदा हो सकता है अथवा उसके शरीर का कोई हिस्सा निष्क्रिय होने के साथ ही मरीज कोमा में भी जा सकता है. ऐसे में न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरूप गांधी ने अपनी विशेष रूप से प्रशिक्षित एवं कुशल टीम केे साथ बडी सावधानीपूर्वक इस ब्रेन ट्युमर की माईक्रोस्कोपीक सर्जरी की, जो पूरी तरह से सफल भी रही. विशेष उल्लेखनीय है कि, न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरूप गांधी द्वारा इससे पहले भी स्पाईन ट्युमर व ब्रेन ट्युमर जैसी कई असाध्य बीमारियों से पीडित मरीजों का ऑपरेशन करते हुए ट्युमर की गांठ को निकाला गया है.

Related Articles

Back to top button