सपा, लीग सहित समविचारी पार्टियों का 14 को चिंतन बैठक
शहर व जिले से सभी पार्टियों व संगठन के उपस्थित रहेगें पदाधिकारी
* इंडिया अलायंस के स्थानीय पदाधिकारियों को न पुछने पर हुए नाराज
* पार्टी के वरिष्ठ व राष्ट्रीय नेताओं की प्रचार सामाग्री में तस्वीर न होने से नाराजगी
* स्थानीय नाराज पदाधिकारी कर सकते है अलग निर्णय
अमरावती/दि.02– समाजवादी पार्टी व मुस्लिम लीग इंडिया अलायन्स का भाग है. देश भर में इंडिया अलायंस को जीताने के लिए सभी पार्टियां जी जान से मेहनत कर रही है. उसके बावजूद अमरावती शहर में कॉग्रेस के उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए ली जाने वाली प्रचार सभाओं से लेकर कार्यक्रमों व प्रचार सामाग्री में अलायंस के स्थानीय पदाधिकारियों को पुछे न जाने के कारण समाजवादी पार्टी व मुस्लिम लीग में काफी नाराजगी दिखाई दे रही है. इसी के चलते 14 अप्रेल को इन दो प्रमुख पार्टियों के अलावा उनसे जुडे समविचार वाले संगठनों व पार्टियों की चिंतन बैठक शहर में रखी गयी है. जिसमें अनंजगांव सुर्जी, परतवाडा, अचलपुर, दर्यापूर, धारणी सहित जिले के अन्य तहसीलों से पदाधिकारियों व संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहने की बात आज एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा समाजवादी पार्टी शहर अध्यक्ष इमरान खान ने कही है.
मुस्लिम क्षेत्र की दो मजबूत पार्टियां व कई संगठन है कॉग्रेस पार्टी के साथ में प्रचार करने आए उनको लगता है कि अगर समाजवादी पार्टी व मुस्लिम लीग को अगर हम साथ में लेते हैं तो मुस्लिम क्षेत्र के लोगों में कॉग्रेस के प्रति जो विश्वास है कार्यकर्ताओं में कम हो जाएंगा. इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी और मुस्लिम लीग की ज्वाइंट मीटिंग 14 अप्रैल को राखी गई है. जिसमे जिले के कार्यकर्ताओं और कई संगठनों को एक जगह बैठ कर आगे की रणनीति तय की जाएंगी. जबकि आज हर एक सीट जीतना बहुत महत्वपूर्ण हो चुका है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी शाम,दंड,भेद सब इस्तेमाल कर रही है उसके बावजूद कॉग्रेस की हालत प्रदेश में पतली होने के बाद भी स्थानीय नेताओं की अकड़ कम नहीं होने का नाम ले रही है और इसका खामियाजा इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों को उठाना पड़ेगा
– इमरान अशरफी (नेशनल मुस्लिम लीग)
दिल्ली में केजरीवाल की रिहाई के लिए राम लीला मैदान में इंडिया एलायंस गठबंधन के सभी नेता एक इस्टेज पर दिखाई दिए और बैनर पर दिखाई दिए. तो अमरावती की कांग्रेस को क्या डर लग रहा है? समाजवादी और मुस्लिम लीग पार्टी से. समाजवादी पार्टी व मुस्लिम लीग के स्थानीय नेताओं को अभी तक के महाविकास आघाडी के उम्मीदवार के नॉमिनेशन फॉर्म भरने की सभा मे न बुलाने से कार्यकर्ताओं में मामला गर्मा रहा है. इसके चलते ही यह निर्णय लिया गया है. बाकि बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा.
– इमरान खान (शहर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी)