अमरावती

आकाश एज्युकेशन के शाखा व्यवस्थापक ने लगाया 3.40 लाख का चुना

कई विद्यार्थी व पालकों को बनाया निशाना

अमरावती/ दि.14- राज्य में विख्यात आकाश एज्युकेशनल सर्विसेस लिमिटेड की सभी जगह शाखाएं है. जिसमें कई विद्यार्थी पढने के लिए आते है, मगर अमरावती शाखा के व्यवस्थापक ने आकाश कोचिंग क्लासेस के साथ 3.40 लाख रुपए की धोखाधडी की. यह मामला उजागर होते ही तत्कालीन व्यवस्थापक ने इस बारे में सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
जानकारी के अनुसार पुणे के तलेगांव दाभाडे निवासी खिरोड गोनरी चौधरी यह आरोपी है. जानकारी के अनुसार अमरावती के रविनगर निवासी प्रितम अरविंद पाटील विगत 31 मार्च 2022 से प्रभात चौक स्थित आकाश एज्युकेशनल सर्विसेस शाखा व्यवस्थापक पद पर कार्यरत है. इससे पहले 2020 से 2022 तक आरोपी खिरोड चौधरी कार्यरत था. तब आरोपी ने कंपनी की ओर से अमरावती शाखा में एडमिशन एडवाइजर के तौर पर छात्रों के अभिभावकों से रुपए वसूल किया करता था. जबकि आरोपी ने ऐसे कई लोगों से रुपए लेने के बाद कंपनी को न बेचते हुए खुद ही इस्तेमाल कर लिया. अब तक उसने करीब 3 लाख 40 हजार रुपए का चुना लगाया है. यह मामला उजागर होते ही तत्कालीन व्यवस्थापक प्रितम पाटील ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने दफा 408 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button