अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती की ब्रांडिंग से सभी को लाभ

क्रेडाई के नये अध्यक्ष राजन पाटिल का कहना

* दो वर्षो का विजन पदग्रहण में रखेंगे
* हमारी संस्था बडे परिवार समान
अमरावती / दि. 30- भूविकासक और भवन निर्माता की सबसे बडी संस्था के्रडाइ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजन पाटिल ने कहा कि अमरावती में भवन निर्माण क्षेत्र में आगे भी अनेक वर्षो तक जोरदार संभावनाएं हैं. विमानतल ऑपरेटिव हो गया है. सडक कनेक्टिविटी जोरदार है ही. उसमें समृध्दि महामार्ग क्षेत्र में समृध्दि लानेवाला है. ऐसे में अमरावती की ब्रांडिंग क्रेडाई भी करेगा. इससे सभी का लाभ है. आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में राजन पाटिल ने विनम्रतापूर्वक स्पष्ट कर दिया कि वे क्रेडाई अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के प्रारूप को साथी पदाधिकारियों के साथ आगामी 2 मई को पदग्रहण के समय घोषित करेंगे.
* पॉजिटीव व्यक्तित्व
राजन पाटिल बडे पॉजिटीव व्यक्तित्व के धनी है. उन्होंने करीब दो दशक पहले अपने मित्र शैलेश ठुसे व दीपक वलगांवकर के साथ मिलकर कल्पतरू कन्स्ट्रक्शन शुरू किया. शहर में अनेकानेक अपार्टमेंट और प्रोजेक्ट आपके रहे. अनेक प्रोजेक्ट को पुरस्कार और सराहना प्राप्त हुई. वर्तमान में राजन पाटिल का कठोरा रोड पर डीआर सिटी भव्य प्रोजेक्ट चल रहा है.
* ग्राहकों का माइंड सेट लेता समय
राजन पाटिल ने प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट कहा कि बेशक अमरावती चहुंओर से प्रगति कर रहा है. टीयर 2 सिटी बनने की ओर हैं. ऐसे में अमरावती में कई बडे प्रकल्प साकार हो रहे हैं. लागत बढती जा रही है. प्लॉट के दाम भी बढ रहे हैं. ऐसे में क्रेडाई के नये अध्यक्ष ने कहा कि ग्राहकों का उंचे दाम पर घर, दुकान, मकान, ऑफीस लेने का माइंड सेट होेने में समय लगता है. अमरावती में अगले कुछ वर्षो मेंं यह बात बन जायेगी.
* 2 मई को करेंगे पदग्रहण
राजन पाटिल ने बताया कि क्रेडाई की नई टीम का पदग्रहण आगामी शुक्रवार 2 मई को शाम 7 बजे होटल ग्रैंड रूद्राक्ष में होगा. क्रेडाई के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रफुल्ल टावरे खास बारामती से पधारेंगे. उन्होंने बताया कि अपने साथियों के साथ वे बिल्डर्स और भूविकासकों के हित में निश्चित ही अगले दो वर्षो के कार्यकाल में प्रोजेक्ट लेंगे, कार्य करेंगे. राजन पाटिल ने बताया कि अमरावती में कुछ एरिया जबर्दस्त विकसित हो गये हैं. वहीं कुछ क्षेत्र अभी भी अपेक्षित ग्रोथ नहीं ले सकें हैं. वहां पर ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने पुन: कहा कि विमानतल और रेल व सडक कनेक्टीविटी बेहतर होने से अमरावती आगे तरक्की की राह पर तेजी से बढ रहा है.्
* परिवार में माताजी और पत्नी
बीएससी और इंजीनियरिंग पदविका प्राप्त राजन पाटिल ने बताया कि परिवार में माताजी श्रीमती वसुंधरा गोपालराव पाटिल, पत्नी अंजली, दो पुत्र आदित्य और अर्जुन हैं.् आदित्य सिविल इंजीनियरिंग अंंतिम वर्ष के छात्र है. वहीं छोटे पुत्र अर्जुन पोद्दार शाला में कक्षा 9 के विद्यार्थी है.

Back to top button