वीर बालिका करीना थापा बनी ‘सुवर्ण कन्या’
राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल
* मुंबई में हुई प्रो-प्रिमियर लीग में रही विजेता
अमरावती/दि.30 – आग की लपटों में घिरे अपार्टमेंट में खुद को झोंकते हुए गैस सिलेंडरों को बाहर निकालकर 70 परिवारों की जान बचाने वाली 17 वर्षीय करिना थापा को हाल ही में राष्ट्रपति के हाथों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल विरता पुरस्कार प्रदान किया गया था. वहीं अब करीना थापा ने रविवार को मुंबई में हुई राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा के प्रो-प्रिमियर लीग में सुवर्ण पदक हासिल करते हुए अमरावती सहित महाराष्ट्र को एक बार फिर बडा सम्मान दिलाया है.
बता दें कि, मुंबई के मिहिर सेन क्रीडा संकुल में राष्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें विभिन्न राज्यों के करीब 800 स्पर्धक शामिल हुए थे और अमरावती निवासी वीर बालिका करिना थापा ने किक बॉक्सिंग के क्रीडा प्रकार में अंडर-19 आयु गुट एवं 50 से 55 किलो ग्राम वजन गुट में अपना क्रीडा कौशल्य दिखाते हुए सेमी फाइनल में राजस्थान के स्पर्धक को पराजीत किया तथा फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के प्रतिस्पर्धी को परास्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता.
ज्ञात रहे कि, अमरावती बॉक्सिंग क्लब की सदस्य रहने वाली करिना थापा ने प्रशिक्षक गौरव वानखडे के मार्गदर्शन में किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण हासिल किया है. करिना थापा की इस सफलता पर अमरावती बॉक्सिंग क्लब की सचिन सविता बावनथडे व करिना के मार्गदर्शक नरेंद्र तायडे ने करिना थापा का अभिनंदन किया है.