अमरावती/दि.14 – विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष तथा बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नितिन धांडे को इस वर्ष का शौर्य सम्मान ट्रस्ट का शौर्य सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया. आज ऐतिहासिक पानीपत की भूमि में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते डॉ. धांडे का शिक्षा और राजकीय कार्यों के लिए उपरोक्त पुरस्कार से गौरव किया गया.
इस समय केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे, प्रतापराव जाधव, हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल दांडा, रावसाहब दानवे, सांसद राजा वाझे, सांसद भास्कर मगरे, प्रमोद विज, संजय भाटिया, अर्चना गुप्ता, पुनीत बतरा, शौर्य स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप पाटिल, आदेश मुले, विनोद जाधव आदि की गरीमापूर्ण उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि, डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व में विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित सभी तकनीकी कॉलेजेस और शालाएं शानदार प्रगति व प्रदर्शन कर रही है. संस्था द्वारा संचालित राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय सफलता के नये आयाम रच रही है.