14 को गाविलढ में शौर्य दिवस, मातृवंदना व मेलघाट परिषद
स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान का आयोजन
* अभिनेता भारत गणेशपुरे व रंजना मामर्डे का किया जाएगा सम्मान
चिखलदरा/दि. 11– हर साल की तरह इस साल भी गाविलगढ पर शौर्य दिवस ओर मातृवंदना कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मेलघाट परिषद का आयोजन शनिवार 14 दिसंबर को स्वराज्य प्रतिष्ठान द्बारा किया गया है. कार्यक्रम में अभिनेता भारत गणेशपुरे को वर्हाड भूषण और विदर्भ आंदोलन समिति की रंजना मामर्डे को विदर्भ वीरांगना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
गाविलगढ किले में आयोजित शौर्य दिवस एवं मातृवंदना कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. पृथ्वीराज सिंह राजपूत की अध्यक्षता में राजाभैया ठाकुर, प्रतापसिंह ठाकुर, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक केवलराम काले की विशेष उपस्थिति में होगा तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, नप पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोमवंशी, भारती विद्या मंदिर महासचिव अनंतराव सोमवंशी, नप पूर्व अध्यक्ष अब्दुल शेख, अरूण तायडे, अविनाश कोठाले, संभाजी नगर के व्यवसायी अशोक चिनागी, नलिनी चिनागी, अचलपुर कृषि उपज मंडी के राजेंद्र गोरले, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत पाटिल उपस्थित रहेंगे.
इस अवसर पर स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान समाज के विविध क्षेत्रों में अपना बहूमूल्य योगदान देनेवाले सेवादारों को सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. जिसमें न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिकंदर आडवानी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ग्रामीण क्षेत्र के मिलिंद घारड, महात्मा गांधी रिसर्च सेंटर वर्धा के निदेशक दीपक कुमार वर्मा, डोमेटेक आर्ट, प्रा.लि. पुणे के निदेशक सुनील काले, मोर्शी के किसान गजानन कारबुध्दे, जैतादेही जिप स्कूल प्राचार्य जीतेन्द्र राठी, साइंस कोचिंग क्लासेस के निदेशक दिलीप हटवार, माहेर फाउंडेशन निदेशिका दीपा तायडे, ग्राम सेवाव्रत दिलीप ठाकरे, राजर्षी शाहू महाराज पुस्तकालय के संचालक राहुल घडांगे, संत गाडगेबाबा इतिहास बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉा. संतोष बनसोड, सिनेमा निदेशक अनुराग दलवी, हर्षदा स्कूल ऑफ क्लासिकल डांस निदेशिका हर्षद पनके, नेशनल ट्रेनर्स फेडरेशन अध्यक्ष नीलेश जामठे, संवाददाता किशोर मेटे, शांतनु दाहे (पोल वॉल्ट), निशाद शेख (लॉन टेनिस) का समावेश हैं. इसके साथ ही जाणीव फाउंडेशन धामणगांव गढी को उत्कृष्ट पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
सातपुडा की गोद में बसें मेलघाट के तंत्र से संबंधित पर्यावरण, वन संसाधन, प्राणी जगत, आदिम संस्कृति, बोली, कृषि, इतिहास आदि विषयों पर मेलघाट परिषद का भी आयोजन किया गया है. जिसमें लेखक अशोक मानकर, प्रो. डॉ. संतोष बनसोड, प्रो. डॉ. काशीनाथ बर्हाटे, प्रो. डॉ. गोविंद तीरमनवार, प्रा.् डॉ. एकनाथ तट्टे, सतीश झांमरे जैसे विशेषज्ञों द्बारा विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया जायेगा. शनिवार 14 दिसंबर को गाविलगढ के बागलिंगा चौक से प्रो. राजाभाउ महाजन, यशवंत काले, पंकज वैद्य, सुप्रसिध्द बर्हाडी कवि राजा धर्माधिकारी, विशाखा खडसे, अंजली जवंजाल, अपूर्वा सोनार, जयकुमार चर्जन, ईशान जेठानी, गणेशराव हिंगणीकर, कैलाश पेंढारकर, रविन्द्र मालठाणे, दिनेश चोरे और राजेंद्र गोरले की उपस्थिति में गड पर चढने का अभियान शुरू किया जायेगा.
इसके बाद किले की सफाई, एतिहासिक इमारतों की सफाई होगी. शाम के सत्र में इतिहास विशेषज्ञ विवेक चांदुरकर, प्रतीक पठारे, संघर्ष सावरकर, विदर्भ की स्वर सम्राज्ञी रंजना मामर्डे, विक्रम मामडे द्बारा इतिहास की अलख जगाई जायेगी तथा म्यूजिक फैन क्लब परतवाडा के संचालक राजा ठाकुर के बहारदार गीत संगीत का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के आयोजन में हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की संचालिका प्रो.डॉ. माधुरी चेंडके, गिरीजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निंभोरकर का सहयोग मिल रहा हैं. स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शिवा काले, सचिव प्रतीक पाथरे, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल रूईकर सहित महाराष्ट्र के कोने- कोने से शौर्य दिवस को सफल बनाने अथक प्रयास किए जा रहे हैं.