अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवशाही बस का ब्रेक डाऊन, बसेस की शुरु हुई जांच

यवतमाल का दल पहुंचा, जिले में 39 बसेस

अमरावती /दि. 2– कुछ दिनों से राज्य के विविध विभागों से चलनेवाली शिवशाही बस के दुर्घटनाओं का प्रमाण बढा है. लगातार दुर्घटना, ब्रेक डाऊन को ध्यान में रखते हुए एसटी महामंडल की सभी शिवशाही की विशेष जांच विशेष अधिकारियों के जरिए की जानेवाली है. इसके मुताबिक अमरावती जिले की 39 शिवशाही बसेस की शुक्रवार से जांच शुरु हुई है. इस जांच के लिए यवतमाल विभाग के एसटी महामंडल के अधिकारी पहुंच गए है. इस जांच की रिपोर्ट 4 जनवरी तक प्रस्तुत करने के आदेश एसटी महामंडल के वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों ने दिए है.
रापनि के अमरावती विभाग के 8 में से 5 डिपो में शिवशाही बसेस दौडती है. 27 से 31 दिसंबर की कालावधि में इन बसों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश वरिष्ठ अधिकारियों ने विभाग के यांत्रिक विभाग को दिए है. महामंडल ने 8 वर्ष पूर्व शिवशाही बस किराए पर ली थी. लेकिन अब सभी बसों की अवस्था दयनीय हो गई है. पिछले कुछ दिनों से शिवशाही की दुर्घटना बढी है. साथ ही ब्रेक डाऊन का प्रमाण भी बढा है. बस का एसी बंद, सिट कवर और पडदे खराब हो जाने से यात्रियों की असुविधा हो रही है. वातानुकुलित बस के नाम पर अधिक पैसे लेने के बावजूद अच्छी सुविधा न दिए जाने की शिकायते बढी थी. बढती दुर्घटना और शिकायतों के चलते महामंडल ने प्रत्येक विभाग की शिवशाही की विशेष जांच करने के आदेश दिए है. इसके लिए जिले में यवतमाल के अधिकारियों का दल दाखिल हुआ है. उनसे शिवशाही बस की जांच की जा रही है.

* जिले में 39 शिवशाही बस
अमरावती विभाग के अमरावती डिपो में 13, बडनेरा 11, परतवाडा 5, वरुड 1, दर्यापुर 5 ऐसे कुल 39 शिवशाही बसेस उपलब्ध है.

* खराबी और उपाययोजना बाबत होगा मंथन
जांच में आई खराबी, उस पर उपाययोजना किस तरह की जा सकती है आदि बाबत जांच कर उसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग और मुख्य कार्यालय को 4 जनवरी के पूर्व ई-मेल के जरिए प्रस्तुत करने के आदेेश महाव्यवस्थापक ने दिए है.

Back to top button