अमरावती

साढे तीन करोड के देयकों पर मंत्रालय में ‘ब्रेक’

काम पूरा होने पर भी पैसे नहीं मिलने से ठेकेदार संतप्त

अमरावती/दि.6 – जिले के लिहाज से मिनी मंत्रालय कहे जाते जिला परिषद में विगत कुछ समय से विकास कामों पर ब्रेक लगा हुआ है. इसमें भी सरकारी निधी से गत वर्ष मंजूर हुए करोडों रुपए के काम पूर्ण हो जाने के बावजूद भी ठेकेदारों के देयक मंत्रालय में अटके पडे है. करीब साढे तीन करोड रुपए के देयक अब तक अदा नहीं होने और काम की रकम का भुगतान नहीं होने की वजह से ठेकेदार काफी संतप्त हो गए है.
बता दें कि, ग्राम विकास मंत्रालय द्बारा 2515-1238 लेखाशीर्ष अंतर्गत कई लोकपयोगी काम मंजूर किए जाते है. वर्ष 2022-23 के दौरान मंजूर किए गए करोडों रुपए के काम पूरे हो चुके है. जिनके देयक करीब 3 करोड रुपए के आसपास है. जिन्हें ग्राम विकास विभाग के पास ऑनलाइन तरीके से पेश कर दिया गया है. इस बात को डेढ से दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी उक्त देयक मंत्रालय में ही अटके पडे है. साथ ही देयक अदा नहीं होने की वजह से कई ठेकेदार आर्थिक दिक्कतों में फंस गए है. जिसका उनके अगले कामों पर परिणाम होने की पूरी संभावना है.

Related Articles

Back to top button