अमरावती

थोक सब्जी बाजार में टूट, फूटकर में लूट

 किसानों से औने-पौने दाम में खरीदी जा रही सब्जियां

  • ग्राहकों को अनाप-शनाप दरों में हो रही बिक्री

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – इस समय होलसेल व फूटकर बाजार में सब्जियों के दामों को लेकर जमीन-आसमान के फर्कवाली स्थिति देखी जा रही है. जहां एक ओर होलसेल बाजार में किसानों द्वारा लायी जानेवाली सब्जियां औने-पौने दामों पर खरीदी जा रही है. वहीं दूसरी ओर फूटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों को यही सब्जियां अनाप-शनाप दामों पर बेची जा रही है. जिसका सीधा मतलब है कि, सब्जी बाजार में इस समय किसानों एवं आम ग्राहकों की खुले आम लूट चल रही है. जिसकी वजह से जहां एक ओर किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मुआवजा नहीं मिल पा रहा, वहीं दूसरी ओर आम नागरिकोें को भी अनाप-शनाप दामों में सब्जियां खरीदनी पड रही है.
बता दें कि, इस समय होलसेल सब्जी बाजार में किसानों से बैंगन व भेंडी जैसी सब्जियां तीन से पांच रूपये प्रति किलो के दाम पर खरीदी जा रही है और यही सब्जियां आम ग्राहकों को 40 रूपये प्रति किलो के दर से बेची जा रही है. इसी तरह सभी प्रकार की सब्जियोें के होलसेल व फूटकर दामों को देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि, इस समय होलसेल व फूटकर सब्जी बाजार में जमकर चांदी काटी जा रही है. ऐसे में कई किसानों ने अपने खेतों में पूरी तरह पककर तैयार पालक, सम्हार, बैंगन, भेंडी व हरी मिरची की तोडाई बंद कर दी है. जिसकी वजह से तमाम सब्जियां खेतों में ही सड रही है, क्योंकि सब्जियों को तोडकर बाजार में लाने पर व्यापारियों द्वारा उन्हें कौडीमोल दामों में मांगा जाता है. इस समय हरी मिरची को होलसेल बाजार में प्रति किलो 15 रूपये के दाम मिल रहे है, जबकि हरी मिरची की तुडवाई के लिए ही 15 रूपये प्रति किलो का खर्च आता है. वहीं मिरची को बाजार में लाने के बाद वहां पर तोलाई व हमाली सहित अडत व्यवसायी को 8 फीसद कमिशन देना पडता है. यानी कुल मिलाकर अपने द्वारा उगाई गई सब्जी पर दो पैसे कमाना तो दूर, किसानों को खुद अपने पल्ले से पैसा खर्च करना पडता है. सम्हार और पालक की स्थिति तो इससे भी बुरी है, क्योंकि बडी मेहनत के साथ उगाई गई सम्हार और पालक को दो से तीन रूपये प्रति गड्डी मांगा जा रहा है. जबकि फूटकर बाजार में पालक 40 रूपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. ऐसी तमाम स्थितियों के मद्देनजर किसानों द्वारा पालक व सम्हार तो जानवरों के सामने चारे के तौर पर खाने के लिए छोड दिया जा रहा है.

  • सब्जियों के किसानों व ग्राहकों हेतु भाव (प्रति किलो)

सब्जी            किसान       ग्राहक
बैंगन            3 रूपये      40 रूपये
टमाटर          7 रूपये      20 रूपये
भेंडी             5 रूपये      40 रूपये
मेथी          20 रूपये     60 रूपये
हरी मिरची  15 रूपये     60 रूपये
पत्तागोभी      8 रूपये     35 रूपये
फूलगोभी      7 रूपये     40 रूपये
लौकी           7 रूपये     40 रूपये

Related Articles

Back to top button